नाडेला पर मेहरबान माइक्रोसॉफ्ट

माइक्रोसॉफ्ट ने अपने सीईओ सत्या नाडेला की सैलरी में जबरदस्त इजाफा किया है. इस इंक्रीमेंट के बाद सत्या नाडेला की सैलरी जबरदस्त रूप से बढ़ गई है और उन्हें सालाना 517 करोड़ रुपये सैलरी के रूप में मिलेंगे. हालांकि इस राशि में उनका सालाना बोनस भी शामिल है. इस हिसाब से नाडेला को हर महीने लगभग 43 करोड़ रुपये मिलेंगे. इस राशि में से नाडेला को 9 लाख 19 हजार डॉलर मूल वेतन मिलेंगे. इसके साथ ही 36 लाख डॉलर बोनस के रूप में मिले.

कंपनी की हिस्ट्री में तीसरे सीईओ

माइक्रोसॉफ्ट की हिस्ट्री में सत्या नाडेला तीसरे सीईओ हैं. इससे पहले माइक्रोसॉफ्ट की कमान स्टीव बामर के हाथों में थी. इसके पहले माइक्रोसॉफ्ट को बिल गेट्स चला रहे थे जो कंपनी के फाउंडर भी हैं.

एंटी विमेन कमेंट के लिए निंदा

भारतीय मूल के सत्या नाडेला को पिछले दिनों अपनी ही कंपनी में एंटी विमेन कमेंट के लिए निंदा का शिकार होना पड़ा था. नाडेला ने कहा था कि विमेन प्रोफेशनल्स को सैलरी इनक्रीमेंट के लिए अपने काम पर भरोसा करना चाहिए. हालांकि बाद में नाडेला ने इस कमेंट के लिए माफी भी मांगी थी.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk