इसके मुताबिक विंडोज़ 8 के कस्टमर्स ऑनलाइन विंडोज़ स्टोर से फ्री अपडेट कर सकते हैं. माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज़ 8 को प्रेजेंट करने के साल भर के अंदर ही विंडोज़ 8.1 को प्रेजेंट कर दिया है. इसमें माइक्रोसॉफ्ट ने अपने कई फीचर्स को मॉडिफाय किया है. सबसे बड़ी और इंपार्टेंट बात यह है कि स्टार्ट बटन,  जो कि विंडोज़ 8 में गायब हो गया था, वो फिर आपके पर्सनल कंप्यूचर पर वापस आ जाएगा.  ये फीचर टाइल्स के व्यूपैटर्न में नई मॉडिफिकेशंस के अकार्डिंग सेट किया गया है.

स्टार्ट बटन को जब हटा दिया गया था तो माइक्रोसॉफ्ट के कई यूजर्स इस चेंज से काफी नाराज हुए थे. इसके अलावा डेस्कटॉप पर बूट बटन भी एक बार फिर से मिलेगा. माइक्रोसॉफ्ट इसमें सर्च ऑप्शन का बटन भी देगा. इसमें आप लोकल फाइल्स के अलावा स्काई ड्राइव और इंटरनेट पर भी सर्च कर पाएंगे. इस सॉफ्टवेयर पर आराम से मल्टीटास्किंग कर सकते हैं. मल्टीटास्किंग की हेल्प से दो से ज्यादा एप्स पर एक साथ काम किया जा सकता है. इसके अलावा स्क्रीन साइज को अपनी च्वाइस के हिसाब से एडजस्ट करने जैसे कई फीचर मिलेंगे.

Hindi news from Technology News Desk, inextlive