-संस्था के मुर्तजाबाद ब्रांच में इंडक्शन मीट का हुआ आयोजन

>

माइक्रोटेक कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी मुफ्तीगंज (मुर्तजाबाद, जौनपुर) में शुक्रवार को इंडक्शन मीट का आयोजन किया गया। इसमें कॉलेज के अध्यक्ष व अधिशासी निदेशक डॉ। पंकज राजहंस ने कहा कि माइक्रोटेक एजुकेशनल सोसायटी पिछले 18 साल से पूर्वाचल के अग्रणी शिक्षण संस्थाओं में शुमार है। बताया कि यहां टेक्निकल व व्यवसायिक शिक्षा के कोर्स बीसीए, बीबीए, बीएससी बॉयो, मैथ, बॉयो टेक्नोलॉजी, कम्प्यूटर साइंस व बीकॉम संचालित हो रहे हैं। यहां एससी व एसटी स्टूडेंट्स के सर्वागीण विकास के लिए नि:शुल्क शिक्षा देने व कोर्स पूरा होने के बाद उन्हें रोजगार दिलाया जाता है। इसके अलावा स्टूडेंट्स को नि:शुल्क कम्प्यूटर ट्रेनिंग, स्किल डेवलपमेंट, एलएमएस, प्लेसमेंट असिस्टेंस, लाइब्रेरी, कम्प्यूटर, साइंस, जैव प्रौद्योगिकी लैब और वाईफाई कैम्पस की सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि मलदहिया व संकटमोचन ब्रांच में एआईसीटीई व यूजीसी से प्रमाणित कोर्सेज का संचालन किया जा रहा है। कॉलेज के छह हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स का चयन प्रमुख कम्पनियों में हुआ है।