धीरेन्द्र जोशी और विनोद सिंह गौड़ लखनऊ यूनिवर्सिटी के बीबीए थर्ड सेमेस्टर के स्टूडेंट हैं लेकिन इनको किताबों से कम और शराब की बोतल से ज्यादा मोहब्बत है। बुधवार की रात यह दोनों देर रात नशे में चूर कैंपस लौटे और गेट खुलवाने के लिए चौकीदार से उलझ गए। इसके बाद देर रात तक इन्होंने कैंपस में जमकर बवाल काटा.  किसी तरह भाग कर चौकीदार ने इसकी सूचना पुलिस में दी। जिसके बाद इन दोनों स्टूडेंट्स को हिरासत में ले लिया गया। प्राक्टर प्रो यूडी मिश्र ने दोनों स्टूडेंट्स का हॉस्टल में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया है साथ ही इनके सस्पेंशन की तैयारी चल रही है.
रात में देर से लौटे
न्यू कैंपस के मैनेजमेंट हॉस्टल में डयूटी करने वाले चौकीदार रणधीर ने बताया कि देर रात बीबीए थर्ड सेमेस्टर के स्टूडेंट विनोद और धीरेन्द्र करीब 11.30 पर हॉस्टल के गेट पर पहुंचे जबकि नियमानुसार रात दस बजे के बाद हॉस्टल का गेट नहीं खुलता है। इस पर चौकीदार ने गेट खोलने से मना कर दिया। जिस पर धीरेन्द्र और विनोद उसको गालियां देने लगे और जान से मारने की धमकी भी दी। डर के मारे चौकीदार ने गेट खोल दिया.
हॉस्टल का गेट खुलते ही धीरेन्द्र और विनोद चौकीदार पर टूट पड़े और उसको दौड़ा दौड़ा का पीटना शुरु कर दिया। इसके बाद चौकीदार मेन गेट की तरफ भागा और इसकी जानकारी गेट पर बैठे गार्ड को दी। गार्ड ने इसकी जानकारी बराबर में स्थित पुलिस चौकी और प्रोवोस्ट को दी.
पहले भी कर चुके हैं बवाल
गार्ड की शिकायत के बाद चौकी पर मौजूद दो सिपाही स्टूडेंट्स को हिरासत में लेने के लिए पहुंचे लेकिन स्टूडेंट्स पर नशा इतना सवार था कि वह पुलिसवालों से ही उलझ गए। इसके बाद पुलिस ने दोनों को पीटना शुरु कर दिया। स्टूडेंट्स की पिटाई की सूचना मिलते ही हॉस्टल में रहने वाले दर्जनों स्टूडेंट्स नीचे उतर आए और दोनों पुलिसवालों को घेर लिया। पुलिस के बंधक बनाए जाने की सूचना के बाद एसओ मडिय़ांव और सीओ मौके पर पहुंच गए और मामले को शांत कराया। पुलिस ने दोनों स्टूडेंट्स को हिरासत में ले लिया है। प्रॉक्टर ने बताया कि चौकीदार ने दोनों स्टूडेंट्स के खिलाफ शिकायत की है। दोनों स्टूडेंट इससे पहले भी नशे की हालत में बवाल कर चुके हैं। दोनों स्टूडेंट्स को सस्पेंड करने की तैयारी की जा रही है.

National News inextlive from India News Desk