सचिन तेंदुलकर के महाशतक से लगातार वंचित रहने के कारण अब उस पर बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है। इस कड़ी में नया नाम आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मर्व ह्यूज का नाम जुड़ा है जिनका मानना है कि 100वें अंतरराष्ट्रीय शतक की हाइप तेंदुलकर के दिमाग में घुस गई है।

तेंदुलकर के पास कल महाशतक पूरा करने का सुनहरा अवसर था। जब वह इससे केवल 27 रन दूर थे तब पीटर सिडल की खूबसूरत गेंद पर वह बोल्ड हो गए।

हयूज ने कहा, ‘‘हर कोई इस रिकार्ड की बात कर रहा है। क्योंकि काफी लंबे समय से इसका इंतजार है। यह निश्चित रूप से उनके दिमाग में चल रहा होगा, इसमें कोई शक नहीं है। ’’

हयूज हालांकि मानते हैं कि तेंदुलकर अपनी इस पारी के दौरान शानदार फार्म में थे। उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने नौ महीने से शतक नहीं बनाया है, यह ऐसा ही है जैसे मैं दो दिन तक खाना नहीं खाउ। हम दबाव में आउट होने की बात सुन रहे हैं। उन्होंने वास्तव में बहुत अच्छी बल्लेबाजी की और वह सकारात्मक होकर खेल रहे थे। मुझे लग रहा था कि वह कल इंतजार समाप्त कर देंगे। ’’

उन्होंने तेंदुलकर की तुलना रिकी पोंटिंग से की जिन्होंने पिछली दो पारियों में अर्धशतक जमाए। ह्यूज ने कहा, ‘‘रिकी पोंटिंग पिछली कुछ पारियों से लगातार अर्धशतक जमा रहा है और लोग कह रहे हैं कि उसे बाहर कर देना चाहिए। तेंदुलकर भले ही शतक नहीं जमा पाया लेकिन वह 60, 70 या 80 के करीब रन बना रहे हैं और मामूली अंतर से जादुई आंकड़े से चूक रहे हैं। यदि मैं टेस्ट क्रिकेट में 80 रन बनाता हूं तो बहुत रोमांचित हो जाउगा लेकिन लोग कह रहे हैं भाग्य तेंदुलकर का साथ नहीं दे रहा है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk