milestones of indian cinema

 

First talkies: Alam Ara


खामोश फिल्मों के उस दौर में पहला बड़ा बदलाव बनकर आई आलम आरा, जो बनी इंडिया की पहली टॉकीज, यानी बोलती फिल्म. इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस जुबैदा इस फिल्म के बाद बेहद मशहूर हो गईं.

Playback singing: Dhoop Chaon


1935 में बनी धूप छांव बंगाली फिल्म भाग्य चरित्र का रीमेक थी. इस फिल्म में पहली बार प्लेबैक सिंगिंग की गई.

milestones of indian cinema

First colour film: Kisan Kanya


1937 की फिल्म किसन कन्या इंडिया में बनी पहली कलर फिल्म थी. गरीब किसान और शोषण करने वाली जमींदार के प्लॉट वाली इस फिल्म को मोती बी ने डायरेक्ट किया था.

International recognition: Pather Panchali


सत्यजीत रे की फिल्म पाथर पंचाली (1955) वो पहली फिल्म थी जिसने इंटरनेशनल रिकग्निशन और अटेंशन पाई. इस फिल्म को पूरी दुनिया में क्रिटिक्स ने काफी सराहा और 1956 कांस फिल्म फेस्टिवल में इसे बेस्ट ह्यूमन डॉक्यूमेंट का अवॉर्ड मिला.

Women centric film: Mother India


1957 में बनी मदर इंडिया, वुमन कैरेक्टर को पुरजोर तरीके से उभारने वाली पहली फिल्मों में से एक है. ऐसी कुछ एक फिल्मों के बीच इसे ज्यादा वजन इसके स्टारकास्ट (नरगिस, सुनील दत्त, राजेंद्र कुमार और राज कुमार) की बेहतरीन एक्टिंग, स्टोरीलाइन और महबूब खान के डायरेक्शन की वजह से मिलता है. ये फिल्म इंडियन सिनेमा की क्लासिक्स में शुमार होती है और इसे इंटरनेशनली भी काफी सराहा गया

milestones of indian cinema

Magnum opus: Mughal-e-azam


1960 में रिलीज हुई मुगलेआजम को बनने में 12 साल लगे. बेहद खूबसूरत दिखते सेट्स, कॉस्ट्यूम, एक्टर-एक्ट्रेस वाली ये खर्चीली फिल्म बेहद सक्सेसफुल हुई और उस दौर में इसने अच्छी-खासी कमाई की. ये उस वक्त की सबसे महंगी फिल्म थी जिसकी लागत करीब डेढ़ करोड़ रुपए के आस-पास थी.

Teenage love: Bobby


1973 में रिलीज हुई फिल्म बॉबी हिंदी फिल्मों में टीनेएज लव जैसे सॉफ्ट टॉपिक की ट्रेंड सेटर बनी. उस वक्त के मुताबिक डिंपल कपाडिय़ा को काफी सेंशुअस दिखाया गया. बॉबी को लव स्टोरीज और डायरेक्शन के नजरिए से ट्रेंड सेटर माना जाता है.

milestones of indian cinema

 

Action movie: Zanjeer


1973 में रिलीज हुई जंजीर ने हिन्दी फिल्मों में एक्शन का एक अलग ही दौर शुरू किया. एक्शन फिल्म का जॉनर स्टैब्लिश करने में जंजीर का रोल काफी बड़ा था. इस फिल्म ने अमिताभ बच्चन को एंगी्र यंग मैन के तौर पर सामने लाकर फिल्म इंडस्ट्री की सूरत काफी हद तक बदल दी. उस दौर में जंजीर ने करीब छह करोड़ रुपए कमाए थे.

milestones of indian cinema

Bollywood masala: Sholay


1975 की फिल्म शोले इंडियन फिल्म हिस्ट्री की वो पहली फिल्म है जिसने सौ से भी ज्यादा थिएटर्स में सिल्वर जुबली मनाई. ‘टॉप 10 इंडियन फिल्म ऑफ ऑल टाइम’के लिए कराए गए ब्रिटिश फिल्म इंस्टीट्यूट के पोल में शोले पहले नंबर पर थी.

Family story: Maine Pyaar Kiya


मैंने प्यार किया 1980ह्य की सबसे बड़ी हिट्स में से एक थी. रोमांस को फैमिली एंगल से जोडक़र लव स्टोरी पेश करने के सूरज बडज़ात्या के फॉर्मूले ने हिन्दी फिल्मों को एक और ट्रेंड दे दिया.

milestones of indian cinema

New age love: Dilwale Dulhaniya Le Jayenge


यश चोपड़ा की फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे न सिर्फ उस साल की सबसे बड़ी हिट बनी बल्कि ये बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों में से एक है. फॉरेन लोकेशंस, एनआरआई, न्यू एज यंगस्टर्स जैसे सारे मसाले मिलाकर बनाई गई डीडीएलजे बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों में से एक मानी जाती है और फिल्मों के नजरिए से बहुत अच्छे ना माने जाने वाले 90ह्य के दौर में भी एक ट्रेंडसेटर बनकर उभरी.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk