मिस्र में आतंकी हमला

मिस्र के उत्तरी सिनाई इलाके के अल-रौदा मस्जिद में शुक्रवार को हुए आतंकी हमले में 235 की मौत और अभी तक 120 लोगों के घायल होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि जब लोग दोपहर का नमाज खत्म कर मस्जिद से बाहर निकल रहे थे तभी तकरीबन 40 की संख्या में 4 गाड़ियों में सवार होकर आये हथियारबंद लोगों ने पहले बम से हमला किया फिर बचने की कोशिश में लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी।

इजिप्ट में आतंकी हमला,235 की मौत 120 घायल

सेना ने शुरू किया हमला

फिलहाल इस हमले की जम्मेदारी किसी आतंवादी संस्था से नहीं ली है, लेकिन बताया जाता है कि साल 2013 से इस्लामिक स्टेट मिस्र में ऐसे कारनामें करता रहा है। बता दें कि सेना ने उत्तरी सिनाई इलाकें में मौजूद सभी आतंकी ठिकानों पर हवाई हमलें शरू कर दिए हैं। सेना वहां के पहाड़ी इलाकों में ज्यादा बमबारी कर रही है।

तीन दिन का शोक घोषित

इस आतंकी हमले के बाद मिस्र में तीन दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित कर दिया गया है। राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी ने इमरजेंसी बैठक कर सरक्षा हालात की समीक्षा की और प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि सुरक्षा बल और पुलिस हमारे शहीदों का बदला लेने तथा देश में सुरक्षा को बरकरार रखने के लिए अपने अत्यंत बलों का प्रयोग कर रही है।

इजिप्ट में आतंकी हमला,235 की मौत 120 घायल

मोदी और ट्रंप ने कि हमले की निंदा

भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी इस हमले की निंदा करते हुए नजर आये। मोदी ने ट्वीट में लिखा है कि "मैं मिस्र में धार्मिक स्थान पर बर्बर आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं।" इसके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति ने भी ट्वीट के जरिये इस हमले को डरावना और कायराना करार दिया है, उन्होंने कहा कि "विश्व ऐसे आतंकी हमले को बर्दाश्त नहीं कर सकता है, सभी को मिलकर ऐसे आतंकियों को खत्म करने की जरूरत है"

ब्रिटेन समेत कई देशों ने की निंदा

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री टेरिजा मे और नाटो के महासचिव जेंस स्टॉलटेनबर्ग ने भी इस हमले को बर्बर आतंकी हमला करार दिया है। तुर्की, इटली और कुवैत ने भी इस घटना की खूब निंदा की है।

International News inextlive from World News Desk