मेन लाइन पर नहीं पड़ा कोई असर

ALLAHABAD: दिल्ली-हावड़ा मेन लाइन से सटे मिलीट्री साइडिंग से जंक्शन के थर्ड लाइन में लाते समय मिलीट्री स्पेशल का 12वां डिब्बा पटरी से उतर गया। इससे रेलवे अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सूचना अधिकारियों को देने के साथ वैगन को पटरी पर लाने का कार्य शुरू हुआ। अधिकारियों की मानें तो वैगन डिरेल होने से मेन लाइन की ट्रेनों पर कोई असर नहीं पड़ा।

शनिवार को मिलेट्री स्पेशल ट्रेन आर्मी के डीएसएफएल साइडिंग पर आई थी। सामान उतारने के बाद शनिवार शाम करीब साढ़े आठ बजे उसे थर्ड लाइन पर लाया जा रहा था। इसी दौरान 12वां वैगन अचानक डिरेल हो गया। पीआरओ एनसीआर अमित मालवीय ने बताया कि मिलेट्री स्पेशल के पटरी से उतरने से दिल्ली-हावड़ा मेन रूट पर ट्रेनों के आवागमन पर कोई असर नहीं पड़ा है। जल्द ही वैगन को पटरी पर लाने के साथ आगे के लिए रवाना कर दिया जाएगा।