- आईएमए से पास आउट हुए लेफ्टिनेंट अम्बुज शर्मा

<- आईएमए से पास आउट हुए लेफ्टिनेंट अम्बुज शर्मा

ALLAHABAD: ALLAHABAD: देहरादून के इंडियन मिलिट्री एकेडमी में कड़ी मिलिट्री ट्रेनिंग के बाद सैटरडे को आर्गनाइज पासिंग आउट परेड में अंतिम पग पार करने वाले म्फ्म् कैडेट्स में इलाहाबाद के अम्बुज शर्मा भी शामिल रहे। जिनके कंधे पर लेफ्टिनेंट का स्टार लगा। अंबुज ने देश की आन, बान और शान की रक्षा का संकल्प लिया। पास आउट परेड में अम्बुज शर्मा के पिता दीपक शर्मा भी शामिल हुए। उन्होंने अपने हाथों से बेटे कंधे पर स्टार लगाया।

पूरा हुआ सपना

इलाहाबाद के झूंसी इलाके में रहने वाले गवर्नमेंट इम्प्लाई दीपक शर्मा के पुत्र अम्बुज शर्मा ने सटरडे को जब देश के जाबाज कैडेट्स के बीच देश सेवा का संकल्प लिया, तो इलाहाबाद का सिर भी गर्व से ऊंचा हो गया। पीओपी में शामिल होने के बाद अम्बुज शर्मा ने आईनेक्स्ट से मोबाइल पर बातचीत में बताया कि उनका सपना था कि उनका सलेक्शन देश सेवा के लिए हो। आज उनका वो सपना पूरा हुआ। कहा कि बीटेक के बाद उन्होंने आईएमएम के लिए इंट्री डाली तो उनका सलेक्शन हो गया। आज परिणाम सब के सामने है। अम्बुज ने बताया कि वे अपने परिवार में पहले ऐसे शख्स हैं, जिन्होंने सेना में जाने का रास्ता चुना।