कानपुर। दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट ने भारत में 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी के हितों का ध्यान रखते हुए 'MillennialsSpeak' नाम के एक कैंपेन की शुरुआत की है। इसके तहत चार राज्यों के 12 शहरों में करीब 600 चर्चाएं आयोजित होंगी। #RaajniTEA यानी चाय पर चर्चा के अंतर्गत कैंपेन के दूसरे दिन भी मिलेनियल्स की राय जानी गई। पहले तो यह बता दें कि मिलेनियल्स वो हैं, जिनकी उम्र 18-38 साल के बीच है। मिलेनियल्स स्पीक कैंपेन के दौरान दूसरे दिन यानी कि शुक्रवार को विभिन्न शहरों में हुए डिस्कशन में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और लोकसभा चुनाव से पहले अपने जिंदगी को प्रभावित करने वाले तमाम मुद्दों पर चर्चा की। इसके साथ उन्होंने यह बताया कि आगामी चुनाव में वोट देने से पहले वह किन बातों का खास तौर पर ध्यान रखेंगे। आइये, जानें बरेली, कानपुर, आगरा, पटना और देहरादून के मिलेनियल्स इस बार किन मुद्दों पर वोट देंगे।

देहरादून में शिक्षा और चिकित्सा पर फोकस करने की जरुरत
देहरादून में मिलेनियल्स ने शिक्षा और चिकित्सा को बढ़ाने की बात कही है। उनका कहना है कि जो नेता उन्हें देहरादून में अच्छी शिक्षा और एक अच्छी नौकरी का इंतजाम करेंगे, वे उसी को अपना वोट देंगे।

 


आगरा में मिलेनियल्स की राय
आगरा में मिलेनियल्स का कहना है कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद होने वाली कार्रवाई के आधार पर वह वोटिंग करेंगे। उनका कहना है कि सरकार को फिर से सर्जिकल स्ट्राइक करने की जरुरत है।



बरेली में वीमेन सेफ्टी पर सरकार को देना होगा ध्यान

मिलेनियल्स का कहना है कि बरेली में महिला सुरक्षा को बढ़ाने और ह्यूमन ट्रैफिकिंग को रोकने पर ध्यान देने की जरुरत है। वीडियो में उन्होंने कहा है कि जो भी नेता उन्हें महिला सुरक्षा, शिक्षा को बढ़ाने और ह्यूमन ट्रैफिकिंग को रोकने की बात कहेगा, वह उसी को अपना वोट देंगे।

 

 

कानपुर में रोजगार और स्वच्छता का मुद्दा
कानपुर में मिलेनियल्स के बीच रोजगार, सड़क और स्वच्छता का मुद्दा रहा। उन्होंने कहा है कि जो भी नेता इन बातों पर ध्यान देगा, वे उसी को अपना वोट देंगे।

 

 

 

 

पटना में आरक्षण का मुद्दा
पटना में मिलेनियल्स के बीच रोजगार, ग्रामीण विकास और शिक्षा के साथ आरक्षण का अहम मुद्दा रहा। मिलेनियल्स का कहना है कि जो पार्टी इन अहम मुद्दों पर फोकस करेगी, वह इस बार उसी को अपना वोट देंगे।