DEHRADUN: तीन मंजिला लकड़ी से बना मकान जलने से घर में रखा सारा सामान आग में स्वाहा हो गया। परिजनों के पहने कपड़ों के अलावा कुछ भी नहीं बचा है। पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार निकटवर्ती जौनपुर विकासखण्ड के बिरोड़ गांव में लकड़ी से बने मकान को घर के अंदर जल रहे चूल्हे से उठी चिंगारी ने आग का रूप ले लिया। कुछ ही देर में उसने जला कर राख कर दिया। इस आग में गहने,कपड़े और घर का सामन सब जल गया। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की भरपूर कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो पाए। गांव वाले महिमानंद और घनश्याम के मकान को तो नहीं बचा पाए लेकिन पूरे गांव को जलने से बचा लिया। गांव के निवासर ईद्रदेव डोभाल ने बताया कि आग से लगभग दस लाख रूपए का नुकसान हुआ होगा।