मिनी सदन में मेयर के साथ पार्षदों ने इस हकीकत को किया स्वीकार

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: शहर को स्वच्छ और जलभराव से मुक्त कराने की जिम्मेदारी संभाजने वाली मिनी सदन ने मान लिया है कि इस बार बरसात में प्रयागराज शहर का मुंबई बनना तय है. इसके पीछे है कुंभ मेला के काम. सड़कों को चमकाने के लिए नाला-नालियों को पाट दिया गया.

पीडीए बताए, नालों को किसके आदेश से खत्म किया गया

बारिश में जलभराव की समस्या से कैसे छुटकारा पाया जाए? इस पर चर्चा के लिए मंगलवार को मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी की अध्यक्षता में मिनी सदन बुलाई गई. प्रयागराज डेवलपमेंट अथॉरिटी ने अरबों रुपये खर्च करके सड़कों का चौड़ीकरण व ब्यूटीफिकेशनकराया. बरसात के पानी की निकासी का ध्यान नहीं रखा गया. मिनी सदन ने निर्णय लिया कि पीडीए अधिकारियों को लेटर लिख कर उनसे पूछा जाएगा कि ऐसा क्यों हुआ.

मिटिंग में उठाया गया मुद्दा

कवर होने से जवाहर लाल नेहरू रोड का नाम साफ नहीं हो पा रहा. सिल्ट कैसे निकाली जाएगी.

बालसन चौराहे पर गांधी जी की मूर्ति के पास नाला कौन सा है बताया जाए?

भारद्वाज जी की प्रतिमा के नीचे से नाला गया है, इसे बंद कर दिया गया है.

एलआईसी कार्यालय से आए नाला का अस्तित्व ही खत्म हो गया है

घाघर नाले पर इंक्रोचमेंट है. इसे हटाने का आदेश मेयर ने दिया.

चकिया के पार्षद मो. आजम ने कहा राजरूपपुर एरिया में नाला पाट दिया गया है.

पार्षद कुसुमलता गुप्ता ने कहा कि सुलाकी चौराहे का नाला ढक जाने से सिल्ट निकाल पाना मुश्किल है

पार्षद अखिलेश सिंह ने कहा कि कूड़ा अड्डा ही नहीं है. कालिंदीपुरम मैदान में चार वार्डो का कचरा फेंका जा रहा है.

पार्षद अखिलेश सिंह ने कहा कि शहर में ह्यूम पाइप डाला गया है. इससे बारिश का पानी नहीं निकल पाएगा.

अशोक सिंह ने पूछा, नाला सफाई की जानकारी पार्षदों को क्यों नहीं दी जाती. पार्षदों से क्यों नहीं पूछा जाता है कि किस नाले की सफाई जरूरी है.

मेयर ने लिया निर्णय

दो दिन के अंदर घाघर नाले पर किए गए इंक्रोचमेंट को हटाकर नाले को साफ कराया जाए.

हरी-भरी की तरह इस शहर को नगर स्वास्थ्य अधिकारी की कोई आवश्यकता नहीं है, उन्हें हटाया जाए.

कॉमर्शियल एरिया में में रात में होने वाली सफाई फिर से चालू कराया जाए

सफाई व्यवस्था के लिए बीट बनाकर कर्मचारी लगाए जाएं. क्षेत्रफल के अनुसार बीट तय हो

वीवीआईपी के लिए अलग गैंग हो, जिन्हें सफाई व्यवस्था के लिए लगाया जाए.