- भाजपा ने 37 सीटों के साथ मिनी सदन में दर्ज कराया बहुमत, सपा दूसरे नंबर पर - निर्दलियों ने भी बिगाड़ा सियासी पार्टियों का गणित, 12 सीटों पर जमाया है कब्जा BAREILLY: बरेली नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़े दल के रूप में सामने आई, लेकिन बहुमत से चूक गई। 80 सदस्यों के नगर निगम के सदन में भाजपा को कुल 37 सीटों पर जीती वहीं, 28 सीटों के साथ सपा नंबर दो पर रही। वहीं, 12 सीटों के साथ निर्दलीय बड़ी रणनीतिक ताकत के रूप में उभरे। कांग्रेस और बसपा 1-1 सीट पर जीती तो वहीं इत्तेहाद मिल्लत काउंसिल आईएमसी ने भी 1 सीट हासिल की। वहीं, 21 सीटों के साथ सपा दूसरे नंबर पर रहकर कड़ी टक्कर दी है। निर्दलियों ने भी मिनी सदन के लिए हुए चुनाव में अपनी जोरदार उपस्थिति दर्ज कराई है। 12 पर जीते 29 पर नंबर दो नगर निगम के नगर निकाय चुनाव में निर्दलीय बड़ी ताकत बनकर उभरे हैं। पार्षद पद के लिए 12 सीटों पर कब्जा जमाने के बाद बड़ी पार्टियों को भी निर्दलियों ने 29 सीटों पर कड़ी टक्कर देते हुए नंबर दो पर रहे। निर्दलियों ने भाजपा, सपा और बसपा के प्रत्याशियों को जाटवपुरा, बिहारीपुर सिविल लाइंस, नवादा शेखान, सिठौरा, रेलवे कॉलोनी, परतापुर चौधरी, जोगीनवादा, शास्त्रीनगर, फाल्तूनगंज, साहूकारा, नई बस्ती और रबड़ी टोला की सीटों पर औंधे मुंह गिरा दिया। तो दूसरी ओर, 29 से ज्यादा सीटों पर विपक्षियों को कड़ी टक्कर भी दी है। बता दें कि बिहारीपुर सिविल लाइंस, जाटवपुरा, रबड़ी टोला, परतापुर बीएसपी की सीटें मानी जाती थीं लेकिन निर्दलियों ने यह मिथक तोड़ दिया है।