-परिवहन मंत्री ने कैंट और काशी डिपो का किया इंस्पेक्शन, मीरजापुर डिपो की बस में की सफाई

VARANASI

सूबे के परिहवन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह पटेल सोमवार को रोडवेज कैंट डिपो पहुंचे तो चहुंओर गंदगी देख इतने नाराज हुए कि खुद हाथ में झाडू उठा लिया। परिवहन निगम अधिकारियों की मौजूदगी में मंत्री ने कहा, आप लोग यही चाहते हैं कि मैं झाड़ू लगाऊं। तब तक रोडवेज अफसर बस में घुस गए और सफाई करने लगे। बस मीरजापुर डिपो की थी। बस के अंदर कूड़ा-करकट अधिक देख मंत्री ने सभी बस के अंदर डस्टबिन लगवाने पर भी अधिकारियों से मंत्रणा की। परिवहन मंत्री ने कैंट और काशी डिपो का इंस्पेक्शन किया।

घाटे में भी रोडवेज को मुनाफा

मीडिया से रूबरू मंत्री ने कहा कि ठंड के मौसम में अमूमन दिसंबर माह में रोडवेज को घाटा होता है। मगर, अब तक आठ करोड़ के फायदे में रोडवेज दौड़ रहा है। बोले, डग्गेमारी पर बहुत हद तक लगाम लगी है। यदि कोई डग्गेमारी से बाज नहीं आ रहा है तो उस पर सीधे कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान महिला परिचालकों ने परिवहन मंत्री से मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया तो मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने आईजीआरएस, डब्लूटी कम्प्लेन का भी हाल जाना। इस दौरान आरएम पीके तिवारी, एआरएम आरसी दुबे आदि रहे।