-कृषि मंत्री ने देखा निर्माणाधीन केंद्र

VARANASI

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि राष्ट्रीय बीज अनुसंधान केंद्र परिसर में बने चावल अनुसंधान केंद्र का दिसंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकार्पण करेंगे। हालांकि इसकी डेट को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है, लेकिन 12 दिसंबर को लोकार्पण कराने की तैयारी है। पांच एकड़ क्षेत्रफल वाले इस नवनिर्मित केंद्र के लिए 99 साल की लीज पर जमीन दी गई है। ये बातें कृषि मंत्री ने बुधवार को चावल अनुसंधान केंद्र के निरीक्षण के बाद संवाददाताओं से कहीं। उन्होंने कहा कि इस केंद्र में कम और अधिक पानी के धान के बीज विकसित किए जाएंगे। वेधशाला में वाष्प व वर्षा मापक संयंत्र आदि देखने के दौरान गंदगी मिलने पर नाराजगी जाहिर की। कृषि उपनिदेशक राजीव कुमार से वेधशाला परिसर में आकर्षक फूलों के पौधे व सिंचाई के लिए ट्यूबवेल लगाने को कहा। किसान कल्याण केंद्र के लिए जमीन तलाशने के निर्देश दिए।

छुट्टा पशु कर रहे नुकसान

कृषि मंत्री स्थानीय लोगों से भी रूबरू हुए। चांदपुर गांव के ग्रामप्रधान आरडी यादव ने कृषि मंत्री को बताया कि आवारा पशु किसानों की मेहनत पर पानी फेर दे रहे हैं। छुट्टा पशु पूरा खेत चर जा रहे हैं। इसकी कुछ व्यवस्था की जानी चाहिए। वहीं, राजकुमार गुप्ता ने राजातालाब में पीएम से उद्घाटित कार्गो सेंटर बंद होने की जानकारी दी। साथ ही नदेसर में बंद पड़े कोल्ड स्टोरेज को स्टार्ट कराने की मांग की।