- योजना के लाभार्थियों में कई माननीयों व उनके रिश्तेदारों के नाम,डीएम ने सीएमओ से मांगी रिपोर्ट

KANPUR: गरीबों व निर्धन वर्ग के लोगों के लिए 5 लाख तक के हेल्थ इंश्योरेंस देने वाली आयुष्मान भारत योजना में मंत्री के अलावा कई माननीयों व उनके परिजनों के नाम भी शामिल हैं। यह माननीय घोषित तौर पर करोड़पति भी हैं। फिर भी योजना में बतौर लाभार्थी कैसे इनका नाम शामिल हो गया इसे पता लगाने के लिए डीएम ने सीएमओ से रिपोर्ट मांगी है। मालूम हो कि टयूजडे को कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने डीएम से उनका व परिवार का नाम आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों की सूची में होने की शिकायत की थी। इससे पहले सांसद देवेंद्र सिंह भोले के भाई का नाम भी इस सूची में शामिल मिला था। अब पता चला है कि पूर्व विधायक सलिल विश्नोई व अजय कपूर का नाम भी इस लाभार्थियों की सूची में शामिल है। डीएम विजय विश्वास पंत ने बताया कि उन्होंने सूची में गड़बड़ी के बाबत सीएमओ से रिपोर्ट मांगी है। कुछ कमियों को लेकर शासन को पहले भी अवगत कराया गया था। अब मामले में जांच करा गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही लाभार्थियों की सूची को सही कराने के लिए भी शासन स्तर पर प्रयास किए जाएंगे।