स्वास्थ्य मंत्री ने दी चेतावनी, जानी कुंभ मेले के कार्यो की प्रगति

ALLAHABAD: वर्ष 2019 में होने वाला अ‌र्द्धकुंभ सरकार की प्रतिष्ठा से जुड़ा हुआ है। इसकी तैयारियों में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कार्य की गुणवत्ता का पता लगाने के लिए उसका औचक निरीक्षण किया जाएगा। यह बात प्रदेश सरकार के प्रवक्ता एवं चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कही। वह शुक्रवार को अपने आवास पर प्रशासनिक अधिकारियों संग मीटिंग में अ‌र्द्धकुंभ से जुड़ी तैयारियों की जानकारी ले रहे थे। उन्होंने कहा कि शहर में बिजली, सड़क, पानी व शौचालय का कार्य अतिशीघ्र आरंभ किया जाए, ताकि उसे पूरा करने में समय की कमी न आने पाये।

अच्छे डॉक्टरों को पहचानिए

उन्होंने कहा कि चिकित्सकीय व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए अस्पतालों में संसाधन बढ़ाए जाएं। बेहतर काम करने वाले डॉक्टरों को पहचानकर उन्हें विशेष तरीके से ट्रेनिंग दी जाए। सड़क, बिजली, पानी व शौचालय की व्यवस्था स्थायी होनी चाहिए, ताकि मेला के बाद शहरवासियों को उसका लाभ मिल सके। कार्यो में कमियां पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मंडलायुक्त डॉ। आशीष गोयल ने अ‌र्द्धकुंभ को लेकर अभी तक बनी योजनाओं पर प्रकाश डाला। नगर आयुक्त हरिकेश चौरसिया ने नगर निगम द्वारा सड़क, खडं़जा, सीवर व स्ट्रीट लाइटों को लेकर किए जा रहे कार्यो का ब्योरा प्रस्तुत किया। वहीं बिजली विभाग के अधिकारियों ने अपने काम का रोडमैप प्रस्तुत किया।