LUCKNOW: एलयू की स्टूडेंट पूर्णिमा सिंह का कहना है कि एमपी को पूरा समय कांस्टीट्यूंएसी में ही देना चाहिए। चुनाव के पहले तो नेता घर-घर जाकर वोट मांगते हैं, लेकिन जैसे ही जीत जाते हैं तो पब्लिक से उनकी दूरी ही बढ़ जाती है। सुबह से शाम तक पब्लिक नेता जी को ढूंढने में ही निकाल देती है। लेकिन पब्लिक भी ऐसे नेताओं को सबक सिखाती है। वैसे जनता की आम समस्याओ को दूर करने के लिए नेताओं को पहल करनी चाहिए। जनता की आम समस्याएं जैसे कि बिजली, रोड और पानी की समस्याओं को दूर करने के लिए प्रयास करने चाहिए। आम जनता को केवल यही चीज चाहिए। कई सांसद तो अपनी विधायक निधि का पूरा इस्तेमाल ही नहीं कर पाते हैं। लखनऊ में भी डेवलपमेंट के नाम पर कुछ नहीं हुआ है। इससे पहले तो नगर विकास मंत्री भी लखनऊ के ही चुने गए थे लेकिन कुछ इलाकों को छोड़कर कहीं भी डेवलपमेंट नहीं हुआ। आज भी न तो लोगों को पीने के लिए साफ पानी मिल पा रहा है और न ही ख्ब् घंटे बिजली। दावे बहुत किए जाते हैं लेकिन पूरे एक भी नहीं होते हैं। ऐसे में अब वक्त आ गया है, ऐसे कामचोर नेताओं को सबक सिखाने का। आइए हम सभी वोट दें और एक अच्छी सरकार बनाएं।