- केंद्रीय मंत्री ने कहा हार के बाद खिसियानी बिल्ली से हो गए हैं पार्टियों के पदाधिकारी

- माहौल खराब करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई, हो रही जांच, महिलाओं को मिलेंगे 6 हजार

BAREILLY:

'बहुजन समाज पार्टी डूबता जहाज है। जिसकी वजह से समझदार लोग बसपा को छोड़ रहे हैं। अखिलेश सरकार और पूर्व की सरकार ने प्रदेश में केंद्र सरकार की योजनाओं पर पानी फेरने का काम किया था। इसीलिए जनता ने अब प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनाई है। अब विकास की बारी है.' ट्यूजडे को सर्किट हाउस में आयोजित प्रेसवार्ता में केंद्रीय मंत्री कृष्णा राज ने यह बातें कहीं हैं। विधानसभा में हंगामा के सवाल पर कहा कि सपा, बसपा हार से परेशान होकर हंगामा कर रहे हैं। इनकी हालत 'खिसियानी बिल्ली खम्भा नोंचे' वाली है।

होगी कार्रवाई

उन्होंने कहा कि जो लोग भी प्रदेश का माहौल खराब कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कई मामलों की जांच चल रही है। तीन तलाक के सवाल पर उन्होंने तलाक को गैर कानूनी बताते हुए कहा कि एक देश एक कानून होना चाहिए। महिला चाहे किसी भी धर्म की हो महिला होती है और महिलाओं का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि अब गर्भवती महिलाओं की देखभाल के लिए सरकार 6 हजार रूपए परिवार को देगी, जिससे कि उसके खान-पान में कमी न हो। इस दौरान बीजेपी नेता चंद्रपाल गुप्ता, देवेंद्र जोशी समेत अन्य मौजूद रहे।