BAREILLY:

केन्द्रीय राज्य वित्त मंत्री व बरेली सांसद संतोष कुमार गंगवार ने कार्यक्रम के दौरान नए निर्माण कार्यो

पर खुशी जताई साथ ही रेलमंत्री को पिछले साल के अपने वादों की याद दिलाना भी न भूले। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि बरेली में सेना, पैरामिलट्री फोर्स व एयरफोर्स के बेहद अहम संस्थान है। वहीं आईवीआरआई जैसे विश्व स्तरीय संस्थान भी है। ऐसे में बरेली के लिए जरूरी मांगे रेलवे से पूरी होने की उम्मीद है। जिन पर रेलमंत्री ने पिछले साल हामी तो भरी, लेकिन इन मांगों पर अंतिम फैसला नहीं हो सका। केन्द्रीय मंत्री ने रेलमंत्री को एक बार उनसे बरेली की 10 जरूरी मांगों को जल्द पूरा करने का आग्रह किया।

1- ब्रॉडगेज कंवर्जन के बाद उत्तराखंड से वाया बरेली दक्षिण भारत के लिए ट्रेनों का संचालन

2- लखनऊ में 12 घंटे खड़ी रहने वाली पुष्पक एक्सप्रेस और दिल्ली में 14 घंटे खड़ी रहने वाली मंडोर एक्सप्रेस का बरेली व काठगोदाम तक संचालन

3- बंद हो गई कुमांऊ एक्सप्रेस का रेगुलर संचालन फिर से हो

4- काठगोदाम से आगरा फोर्ट का संचालन

5- बरेली में 100 कमरों वाले रेल पैसेंजर्स निवास का निर्माण

6- बरेली में सेंट्रल रेलवे कैंटीन की सुविधा

7- शहामतगंज में रेलवे की खाली जमीन पर कब्जे हटाकर, मालगोदाम में यूज करना

8- भोजीपुरा स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज का निर्माण

9- जोगी तालाब, कुदेशिया, करमपुर व में क्रॉसिंग बंद होने पर रास्ते का विकल्प देना

10- बरेली में ट्रेनों के रिजर्वेशन का कोटा बढ़ाया जाना।