PATNA: सीएम समेत उच्चाधिकारियों के सरकारी कार्य से कहीं आने-जाने के लिए सरकार आठ सीटर विमान किराए पर लेगी। मंगलवार को राज्य मंत्रिपरिषद ने कैबिनेट विभाग के प्रस्ताव पर चर्चा के बाद जेट एयरवेज के साथ किराए पर विमान लेने के लिए करार करने की अनुमति प्रदान कर दी है। साथ ही सीएम के साथ निश्चय के तहत घर-घर नल का जल और शौचालय योजना के कार्यान्वयन के लिए ख्ब्ख् करोड़ रुपए की लागत पर क्फ्7ख् पदों की आउटसोर्सिग करने तथा इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में कैंसर रिसर्च केंद्र स्थापित करने की अनुमति भी मंत्रिपरिषद ने दी है।

आईजीआईएमएस में कैंसर अनुसंधान केंद्र

कैबिनेट सूत्रों ने बताया कि मंत्रिमंडल ने स्वास्थ्य विभाग के एक प्रस्ताव पर चर्चा के बाद इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में कैंसर रिसर्च इकाई की स्थापना के लिए ब्क्.फ्ख् करोड़ रुपए की मंजूरी दी है। पंचायती राज विभाग के प्रस्ताव पर ग्राम कचहरी सचिव और न्याय मित्रों की फीस भुगतान के लिए भ्ख्.क्म् करोड़ रुपए देने का फैसला भी किया है। इसके अलावा फ्8 जिलों में परामर्श केंद्र स्थापित करने के लिए भवन निर्माण मद में सरकार ने क्म्9.क्म् करोड़ रुपए खर्च करने की अनुमति भी दी है। जबकि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत सूबे के किसानों को सिंचाई के लिए क्फ्.भ्क् करोड़ रुपए देने का प्रस्ताव भी स्वीकृत किया गया है।