घर की तरह शहर को बनाएं स्वच्छ: सुरेश खन्ना

ALLAHABAD: नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि इलाहाबाद के लिए गर्व की बात है कि कुंभ मेला 2019 में 192 देशों के लोग इलाहाबाद आ रहे हैं। इनके स्वागत के लिए घर की तरह अपने शहर को भी स्वच्छ बनाना हम सब की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कहा कि नगर विकास मंत्रालय जल्द ही कब्जा की गई जमीनों को खाली कराकर सेना के रिटायर्ड जवानों को सुरक्षा में तैनात करेगा।

गंगा का न होने दें गंदा: दारा सिंह

प्रदेश के वन मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि हरीतिमा योजना के तहत गंगा तट पर एक किलोमीटर तक पौधरोपण होगा। लाखों पौधों को लगाया जाएगा। ताकि भविष्य में लोगों को अपने कंधे पर ऑक्सीजन के सिलेंडर लेकर न चलना पड़े। एक व्यक्ति एक पौधा लगाए तो पर्यावरण प्रदूषित होने से बच जाए।

सात लाख लोगों को मिला योजनाओं का लाभ: नंदी

नागरिक उड्डयन एवं स्टांप मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर पर पहुंचाने का कार्य किया जाता है। सरकार अपनी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचा सके इसके लिए लगातार प्रयास जारी है। इलाहाबाद में विभिन्न योजनाओं में करीब सात लाख लोगों को लाभान्वित किया गया है।