यूपी डायल 100 कर्मचारियों की मिनट टू मिनट चेकिंग में मिली खामियां

जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद एसएसपी ने सभी को दी चेतावनी

ALLAHABAD: डिस्ट्रिक्ट के डायल 100 पुलिसकर्मियों को लापरवाही महंगी साबित होने वाली है। एसएसपी नितिन तिवारी ने इनकी मिनट टू मिनट चेकिंग कराने के लिए अल्टीमेटम जारी कर दिया है। अब पूरे महीने इनका रिस्पांस टाइम चेक कराया जाएगा। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचने की टाइमिंग मिलाई जाएगी। साथ ही दूरी को दूसरी गाडि़यों से चेक कराया जाएगा। यदि लापरवाही पाई गई तो पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जाएगी। इसके साथ ही अच्छा काम और तत्काल रिस्पांस करने वाले पुलिसकर्मियों को चिन्हित कर प्रोत्साहित भी किया जाएगा।

अच्छे-खराब में चुने जाएंगे टॉप फाइव

यूपी 100 की मानीट¨रग लखनऊ से की जा रही है। इसमें तमाम जिलों का आंकड़ा जुटाया गया है। इन आंकड़ों के हिसाब से इलाहाबाद में डायल 100 गाडि़यों का रिस्पांस खराब मिला है, ऐसे में एसएसपी नितिन तिवारी ने इसे सुधारने की कवायद तेज कर दी है। गुरुवार को उन्होंने लापरवाह पुलिसकर्मियों को अल्टीमेटम दिया। साथ ही अच्छा काम करने वाले पुलिसकर्मियों को इनाम देने की तैयारी शुरू कर दी। इसके लिए एक टीम बनाई गई है जो हर रोज मिनट टू मिनट का रिकार्ड दर्ज करेगी। साथ ही किस गाड़ी में कौन पुलिसकर्मी थे यह सूची तैयार करेगी।