स्लग: विक्षिप्त महिला को पैर से मारने का मामला, दोषी गार्ड को हटाने का निर्देश

-घटना के बाद महिला को आर्थो वार्ड में उपलब्ध कराया गया बेड

RANCHI (29 Jan): रिम्स में विक्षिप्त महिला को पैर से मारने के मामले की जांच कर तत्काल गार्ड को हटाने का निर्देश डायरेक्टर डॉ। आरके श्रीवास्तव ने दिया है। वहीं, गार्ड की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है, ताकि गार्ड की पहचान हो सके। इस दौरान सोमवार को डिप्टी डायरेक्टर रिम्स गिरजा शंकर प्रसाद ने भी जाकर महिला के बारे में जानकारी ली। इसके बाद महिला को तत्काल आर्थो वार्ड में बेड उपलब्ध कराया गया है। साथ ही डाक्टरों को इलाज करने को भी कहा गया है। बताते चलें कि रविवार को मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला को पैर से मारने का वीडियो सामने आया था।

वार्ड में ही कई दिनों से है महिला

मानसिक रूप से बीमार महिला पिछले कई दिनों से आर्थो वार्ड में ही है। जहां उसे स्टाफ ने एक कंबल उपलब्ध करा दिया था। उसी के सहारे वह वार्ड के ही किसी कोने में पड़ी रहती थी। वहीं किचन के लोग उसे खाना उपलब्ध करा देते थे। इस मामले में सिक्योरिटी सुपरवाइजर ने बताया कि उसे किसी तरह की परेशानी नहीं है। इसलिए रिनपास ले जाया गया था। लेकिन वहां से यह कहते हुए लौटा दिया गया कि बिना अटेंडेंट के किसी मरीज को एडमिट नहीं लिया जाएगा।