फ्लड प्रॉब्लम एक बड़ा चैलेंज

यह बातें रविवार को पटना एनआईटी के थर्ड कंवोकेशन के मौके पर भारत रत्न डॉ। एपीजे अब्दुल कलाम ने कही। एसके मेमोरियल हॉल में आयोजित इस कंवोकेशन के दौरान एक्स प्रेसिडेंट डॉ। कलाम ने कहा आज बिहार के पास फ्लड प्रॉब्लम एक बड़ा चैलेंज है।

टेक्नोलॉजी से दूर होगी फ्लड प्रॉब्लम

चीफ गेस्ट डॉ। कलाम ने कहा कि टेक्नोलॉजी की मदद से फ्लड जैसी प्रॉब्लम को बिहार से दूर किया जा सकता है। इसके लिए बिहार के स्टूडेंट्स को ऐसा डिजाइन बनाना चाहिए जिससे फ्लड प्रॉब्लम दूर हो। इसे चैलेंज के रूप में लेने की जरूरत है। इससे पहले एनआईटी के डायरेक्टर प्रो। अशोक डे ने कहा कि पिछले तीन सालों में एनआईटी में कई डेवलपमेंट हुए है। एकेडमिक के साथ यहां पर सोशल एक्टिविटी पर भी ध्यान दिया जाता है। इंस्टीट्यूशन कैंपस में वाटर कंजरवेटिव और ट्रांसपोटेशन सेंटर खोला जा रहा है। इसके अलावा कैंपस में एक ऑडिटोरियम भी बनाया जा रहा है। इस मौके पर गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में मद्रास आईआईटी के फार्मल डायरेक्टर प्रो। आर नटराजन, एनआईटी के चेयरमैन श्री एमबी वर्मा के साथ तमाम फैकल्टी मौजूद थे.,

भावना श्वेता को गोल्ड मेडल

इस मौके पर ओवरऑल टॉपर भावना श्वेता को डॉ। कलाम ने गोल्ड मेडल और सर्टिफिकेट दिया। वहीं बाकी टॉपर्स को आईआईटी चेन्नई के फॉर्मर  डायरेक्टर प्रो। आर नटराजन ने गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया। वहीं एनआईटी बीओजी के चेयरमैन एमबी वर्मा ने बाकी स्टूडेंट्स को सर्टिफिकेट प्रदान किया।

544 स्टूडेंट्स हुए सम्मानित

कंवोकेशन के दौरान अलग-अलग ब्रांच के सात टॉपर्स को भी सम्मानित किया गया। इसके अलावा 544 ग्रेजुएट लेवल और पोस्ट ग्रेजुएट लेवल स्टूडेंट्स को सम्मानित किया गया। इसमें ग्रेजुएट लेवल के टोटल 413 और पोस्ट ग्रेजुएट लेवल के 131 स्टूडेंट्स शामिल थे.

 
कलाम के स्पेशल टिप्स

- टेक्नोलॉजी के साथ रिसर्च पर फोकस करें।

- स्टडी के साथ अदर्स एक्टिविटी पर भी फोकस होना चाहिए

- अपने सब्जेक्ट के प्रति ऑनेस्टी रखें

- क्वालिटी के साथ कंप्रोमाइज नहीं करें

- बिहार के फ्लड को चैलेंज के रूप में ले और दूर करने की दिशा में काम करें।

- यूथ पावर की एनर्जी को बनाएं रखें

- एग्रीकल्चर, टेक्नोलॉजी और एजुकेशन को वैल्यू बेस्ड बनाएं।

- ट्रांपोटेशन और बिजली को सही कर डेवलपमेंट के एरिया में काम करें

- हर किसी को एक लीडर बनना चाहिए। क्योंकि एक लीडर ही एक रिस्पांसिबिलिटी का रोल अदा करता है.

 
Toppers' version

डॉ। कलाम मेरे आइडल पर्सन हैं। उनके हाथों आज सम्मानित होना मेरे लिए एक बड़ा एचीवमेंट है। मैंने अपनी स्टडी के साथ हमेशा एक्स्ट्रा कुरिकुलम पर फोकस किया है। क्योंकि एक्स्ट्रा कुरिकुलम में हमेशा कांपटीटिव माइंड रहता है।

भावना श्वेता,

ओवलऑल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन टॉपर

प्लेसमेंट  - इंफोसिस

 
एग्जाम के टाइम में रेगुलर पढ़ाई से सफलता नहीं मिलती। इसके लिए हर दिन पढ़ाई करनी पड़ती है। मैंने कभी एग्जाम में पास करने के लिए पढ़ाई नहीं किया। मेरा फोकस नॉलेज बढ़ाने पर रहा है।

मनीष कुमार

मैकेनिकल इंजीनियरिंग टॉपर

प्लेसमेंट  - भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड

 
मैंने हमेशा क्लास स्टडी को फोकस किया। टीचर्स जो भी वर्क देते थे, पूरा करती थी। टीचर्स की पढ़ाए हर टॉपिक को दुबारा मैं खुद भी पढ़ती थी। इससे एक टॉपिक पर कमांड हो जाता था। हर टॉपिक को रेगुलर रिवीजन करती थी।

पंखुड़ी

इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी टॉपर

प्लेसमेंट  - आईआईएससी से एमटेक

 
एग्जाम खत्म होने या क्लास होने के टाइम में मैं अपनी स्टडी को ही कंटीन्यू करता था। दोस्तों के साथ घूमने जाने में टाइम बरबाद नहीं करता था। मेरा फोकस स्टडी होता था। हर टॉपिक पर सैटिस्फाई होने तक सोचता रहता हूं।

राहुल राय

इलेक्टिकल इंजीनियरिंग टॉपर

प्लेसमेंट  - बीपीसीएल

 
सिविल इंजीनियरिंग मेरे इंटरेस्ट का ब्रांच था। हर टॉपिक पर फोकस और डिवोशन के साथ रेगुलर पढ़ाई करता था। थ्योरी के साथ प्रैक्टिकल वर्क पर पूरा फोकस रहता था। हर दिन का होम वर्क उसी दिन पूरा करता था।

विवेक

सिविल इंजीनियरिंग टॉपर

प्लेसमेंट  - इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन

 

एग्जाम में पास करने के लिए नहीं बल्कि अपने सब्जेक्ट में नॉलेज को बढ़ाने के लिए मैंने स्टडी किया। हर दिन न्यू टेक्नोलॉजी के एरिया में कुछ एक्स्ट्रा करना और उस पर फोकस करना मेरी रुटीन में शामिल था।

मयंक शुक्ला

कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग टॉपर

प्लेसमेंट  - सैमसंग
 

 

मैंने अपनी पढ़ाई के साथ कभी कांप्रोमाइज नहीं किया। इस कारण शुरुआत से ही मैं अपने ब्रांच में टॉपर होती रही थी। क्लास को मिस नहीं करती थी। जो समझ में नहीं आता तो उसे एक्स्ट्रा टाइम देकर पूरा करती थी।

शहना शमीम

आर्किटेक्चर टॉपर

प्लेसमेंट  - रोड कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट, इंडियन गवर्नमेंट

hindi news from PATNA desk, inext live

 

National News inextlive from India News Desk