-कुल रजिस्टर्ड 10,071 अप्लीकेंट्स में से आधे ही हुए उपस्थित

25 केन्द्रों पर सम्पन्न हुई परीक्षा

10,071 ने किया था अप्लाई

50 फीसदी ही हुए शामिल

03 सेशंस में हुई परीक्षा

414 है कुल वैकेंसी की संख्या

ALLAHABAD: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) नई दिल्ली ने संडे को कम्बाइंड डिफेंस सर्विसेस एग्जामिनेशन टू 2017 का आयोजन किया। इलाहाबाद में यह परीक्षा 25 केन्द्रों पर सम्पन्न हुई। कुल 10,071 ने लोगों अप्लाई किया था, जिसमें से करीब 50 फीसदी परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा का समय दिन में 09 से 11, 12 से 02 एवं 03 से 05 बजे तक था। वैकेंसी की कुल संख्या 414 है।

तीन शिफ्ट में हुई परीक्षा

यूपीएससी ने तीन शिफ्ट में होने वाली परीक्षा के लिए सिलेबस निर्धारित किया था। इसमें इंग्लिश, जनरल नॉलेज और एलीमेंट्री मैथमेटिक्स की परीक्षा के लिए तीनों पार्ट में दो-दो घंटे का समय निर्धारित था। इंडियन मिलिट्री एकेडमी, इंडियन नेवल एकेडमी और एयर फोर्स के अलावा ऑफिसर ट्रेनिंग के लिए भी परीक्षा हुई। परिणाम के बाद एसएसबी इंटरव्यू होगा। पूरे देश में यह परीक्षा कुल 41 शहरों में करवाई गई। जिला प्रशासन की ओर से परीक्षा सकुशल सम्पन्न करवाने के लिये 09 मजिस्ट्रेट लगाए गए थे।

बॉक्स

229 को मिली है सफलता

उधर, यूपीएससी ने साल में दो बार होने वाली सीडीएस परीक्षा के प्रथम चरण सीडीएस एग्जाम वन 2017 का फाइनल रिजल्ट भी जारी कर दिया है। इसमें देशभर से सफल होने वालों की संख्या 229 है। इंडियन मिलिट्री एकेडमी देहरादून के लिए 124, इंडियन नवल एकेडमी केरला के लिए 75 एवं इंडियन एयरफोर्स एकेडमी हैदराबाद के लिए 10 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। इसकी लिखित परीक्षा फरवरी 2017 में हुई थी। इसके बाद आर्मी हेड क्वॉर्टर ने एसएसबी इंटरव्यू कंडक्ट करवाया था।

बॉक्स-2

2018 के लिए भी जारी हो चुका है नया नोटिफिकेशन

फाइनल रिजल्ट में सफल होने वालों के डेट ऑफ बर्थ और एजुकेशन क्वालीफिकेशन का वेरिफिकेशन आर्मी हेडक्वार्टर द्वारा करवाया जा रहा है। खास बात यह है कि यूपीएससी सीडीएस एग्जाम के तहत होने वाले सेलेक्शन को लेकर काफी तत्परता दिखा रहा है। इसका एग्जाम्पल यह है कि यूपीएससी ने हाल ही में सीडीएस एग्जाम वन 2018 का नया नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। आवेदन की अंतिम तिथि 04 दिसम्बर तक निर्धारित की गई है। इसकी परीक्षा 04 फरवरी 2018 को होनी है।