- जंक्शन पर घूमते मिले दो लावारिस बच्चे

- दिल्ली से मां के साथ आए थे मासूम भाई-बहन

- जीआरपी ने दोनों बच्चों को अनाथालय पहुंचाया

बरेली: बरेली जंक्शन एक बार फिर निर्ममता का गवाह बना. एक मां ने ममता का गला घोटते हुए अपने दो जिगर के टुकड़ों को प्लेटफॉर्म पर लावारिस छोड़ दिया. जीआरपी की नजर पड़ी तो उनको चाइल्ड लाइन के जरिए अनाथालय भेज दिया. जीआरपी को फ्राइडे को दो मासूम बच्चे प्लेटफार्म पर घूमते मिले. पूछने पर उन्होंने अपना नाम अर्जुन (6) व खुशी (3) बताया. इसके अलावा वह कुछ नहीं बता सके. जीआरपी ने उनको खाना खिलाने के बाद चाइल्ड लाइन को बुलाया गया. चाइल्ड लाइन की महिला वर्कर दोनों बच्चों को सीडब्ल्यूसी के पास लेकर गई.

काउंसलिंग की तो पता चला

काउंसिलिंग में बच्चों ने बताया कि वह बिहार के रहने वाले हैं, लेकिन वर्तमान में दिल्ली में रहते थे. पिता सीमेंट का काम करते हैं. रोज के घरेलू झगड़े से तंग आकर मां उन्हें दिल्ली से लेकर यहां आई और ट्रेन से उतरने के बाद दोनों से कहा कि वह अब कभी नहीं आएगी. इसके बाद मां पता नहीं कहां चली गई. रोते-बिलखते दोनों बच्चे प्लेटफार्म पर इधर से उधर घूमते रहे. इंस्पेक्टर जीआरपी किशन अवतार ने बताया कि बच्चों का हुलिया व कपड़े देखकर लग रहा है कि दिल्ली में इनके पिता मजदूरी करते होंगे. उनकी मां को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है.