-स्वधार गृह में होली से पहले लखनऊ से आई हुई किशोरी को रखा गया था

बरेली:

सुभाषनगर थाना क्षेत्र के स्वधार गृह से फ्राइडे रात दो किशोरियां स्टाफ को चकमा देकर फरार हो गईं. स्टाफ को इसकी भनक तक नहीं लगी. आधी रात को दीवार कूदकर फरार हुई दोनों किशोरियों की जानकारी स्टाफ को सुबह लगी. जिसके बाद स्टाफ ने किशोरियों को तलाशना शुरू किया लेकिन कहीं सुराग नहीं लगा. जिसके बाद स्टाफ ने सुभाषनगर थाने में तहरीर दी है.

19 मार्च को आई थी लखनऊ से

स्वधार गृह से फरार हुई किशोरी लखनऊ की शाहीन और नेपाल की विनीता हैं. शाहीन महिला थाना पुलिस को 19 मार्च को चौकी चौराहा पर मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने उसे चाइल्ड लाइन को सौंपा था. चाइल्ड लाइन ने उसका 13 मार्च को मेडिकल कराया और स्वधार गृह में सीडब्ल्यूसी के आदेश पर रखवा दिया. किशोरी घर जाना नहीं चाह रही थी वहीं परिजनों ने भी उसे ले जाने में इच्छा नहीं जताई. जिससे वह स्वधार गृह में ही रह रही थी. यहीं उसकी मुलाकात नेपाल की विनीता से हुई. फ्राइडे रात करीब दो बजे दोनों किशोरियां दीवार कूदकर फरार हो गई. दोनों किशोरियां जब सैटरडे सुबह को दिखाई नहीं दीं तो स्वधार गृह की इंचार्ज स्नेहा तिवारी ने तलाशना शुरू किया लेकिन कहीं नहीं मिली. इसके बाद स्नेहा तिवारी ने मामले की तहरीर सुभाषनगर थाने में दी है. पुलिस ने तहरीर लेने के बाद फरार किशोरियों की तलाश शुरू कर दी है.