- पिता के अपहरण की जताई आशंका

- पुलिस ने लगाई तलाश करने की गुहार

LAKSAR: ढाई महीने पिता की तलाश में जगह जगह की खाक छान चुकी युवती अब पुलिस से अपने पिता की तलाश की गुहार लगा रही है। हालांकि पुलिस को यह पूरा मामला पता है लेकिन युवती के अनुसार पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। सैटरडे को युवती एसएसआई के सामने फफक फफक कर रोती रही और उनसे अपने पिता की तलाश करने की गुजारिश करती रही।

क्क् सितंबर से लापता हैं पिता

सैटरडे को इस्माइलपुर गांव निवासी एक युवती लक्सर कोतवाली पहुंची तथा एसएसआई आरके जुयाल को बताया कि उनका इसी गांव के एक व्यक्ति के साथ विवाद चल रहा है। प्रकरण दीवानी व फौजदारी न्यायालय में विचाराधीन है, इसी रंजिश के चलते विगत क्क् सितंबर को आरोपी द्वारा अपने साथियों के साथ उसके घर में घुसकर मारपीट व बदसलूकी की गई थी। इस संबंध में उसके ताऊ की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, इस पर वह अपनी माता व ताऊ के साथ शिकायत करने क्ब् ¨सबतर को सीओ कार्यालय भी आई थी। इसके बाद जब वह वापस घर पहुंची तो उसके पिता जोगेन्द्र गायब थे। जानकारी करने पर उसके पिता को अंतिम बार आरोपी ग्रामीण के साथ देखे जाने की बात सामने आई थी। युवती काजल के अनुसार इसके बाद से उसके पिता का कोई अता-पता नहीं है, पिछले करीब ढाई माह से पिता की तलाश में वह इधर-उधर की खाक छानने के साथ पुलिस अधिकारियों के चक्कर लगा रही है, लेकिन उसकी कहीं सुनवाई नहीं होती। अपनी व्यथा सुनाते सुनाते युवती एसएसआई के सामने फफक-फफक कर रोने लगी तथा पिता के अपहरण का अंदेशा जताते हुए उन्हें तलाश करने की गुहार लगाई। एसएसआई आरके जुयाल ने युवती को ढांढस बंधाया तथा मामले में शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।