और पूछताछ करेगी पुलिस

बुधवार से लापता शापिंग वेबसाइट स्नैपडील में साफ्टवेयर इंजीनियर दीप्ति सरन की तलाश पूरी हो चुकी है और पुलिस ने उसे हरियाणा के पानीपत से ढूंढ कर उसके घर गाजियाबाद पहुंचा दिया है। मिलने पर पुलिस ने दीप्ति से कुछ पूछताछ भी की, लेकिनफिलहान उसने कोई महत्वपूर्ण जानकारी नहीं दी है, लेकिन पूरा मामला जानने के लिए पुलिस उससे दोबारा पूछताछ करेगी। वहीं, परिजनों का कहना है कि दीप्ति पूरी तरह से स्वस्थ व सुरक्षित है। परिजनों ने यह भी बताया है कि दीप्ति ने किसी राहगीर के फोन से घर पर अपने सुरक्षित होने की जानकारी दी थी।

सुबह से ही परिवार के संपर्क में थी

इससे पहले गाजियाबाद पुलिस ने उसे हरियाणा के पानीपत जिले से ढूंढ़ निकाला। सूत्रों के मुताबिक, वह सुबह से ही अपने परिजनों से भी संपर्क में थी। बताया जा रहा है कि दीप्ति ने अपने भाई से फोन पर बात भी की थी। अपहरण क्यों, कैसे और कब हुआ? पुलिस यह जानने में जुट गई है। गौरतलब है कि दीप्ति के अपहरण से पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया था। ऑटो में सवार हुई इंजीनियर दीप्ति का अपहरण दिल्ली से सटे वैशाली मेट्रो स्टेशन से बताया गया है।

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को देना पड़ा दखल

इंजीनियर दीप्ति के अपहरण ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तक की नींद उड़ा दी थी। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि राज्य की पुलिस इस मामले को प्राथमिकता से ले रही है। वहीं स्नैपडील ने #HelpFindDipti के नाम से एक सोशल मीडिया पर मुहिम शुरू की थी और लोगों से अपील की थी कि दीप्ति से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी मिलने पर ट्विटर पर डाइरेक्ट मैसेज के जरिये शेयर करें। दीप्ति के अपहरण के बाद उसके ऑफिस के सहकर्मियो ने स्नैपडील की साइट पर उसे तलाशने के लिए अपील डाली थी। इस अपील में उसकी फोटो के साथ पूरी डिटेल लिखी गई थी। साथियों ने कहा कि दीप्ति के बारे में यदि कोई भी जानकारी मिलती है तो तत्काल बताया जाए। इस बारे में स्नैपडील के सह संस्थापक कुनाल बहल का कहना था कि हम अपनी टीक के सदस्य दीप्ति के अपहरण की इस खबर से काफी परेशान हैं। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर दीप्ति को तलाशने के लिए गाजियाबाद पुलिस से सर्च ऑपरेशन चलाने व उसे जल्द से जल्द बरामद करने के लिए कहा था।

क्या था मामला

बताया जा रहा है कि 24 वर्षीय दीप्ति शाम को गुड़गांव में स्थित स्नैपडील के ऑफिस से गाजियाबाद स्थित अपने घर के लिए निकली। रात करीब 8 बजे वो गाजियाबाद के वैशाली मेट्रो स्टेशन पर उतरी और हमेशा की तरह शेयर्ड ऑटो लेकर गाजियाबाद के बस स्टैंड की तरफ चल दी। बताया जा रहा है कि यहां पर उतरने के बाद उसके पिता या भाई उसे अपने साथ घर ले जाते थे। ऑटो में बैठने के बाद दीप्ति ने अपने घर पर फोन किया और बताया कि वह रास्ते मे हैं। इसके बाद उसने बैंगलुरु में अपने दोस्त को फोन किया, जिसने पुलिस को कथित तौर पर बताया कि ऑटो ड्राइवर दीप्ति को जबरन किसी दूसरी जगह ले जा रहा था और दीप्ति उसे ऐसा करने पर डांट रही थी। इसके बाद से दीप्ति का फोन बंद है। ऐसे में गाजियाबाद में सक्रिय ऑटो गैंग पर भी शक जताया जा रहा है।

परिवार और साथियों ने किया विरोध प्रदर्शन

स्नैपडील कंपनी की सीएस दीप्ति सरना के अपहरण के 24 घंटे बीतने के बावजूद उसका सुराग न लग पाने पर परिजनो व लोगो का सब्र जवाब दे गया। इसके चलते बृहस्पतिवार देर रात करीब सवा दस बजे लोग एकत्र होकर एसएसपी कार्यालय पहुंचे और हापुड़ रोड पर दोनो तरफ से जाम लगा दिया। इस दौरान आक्रोशित लोगो ने पुलिस व सरकार विरोधी नारे भी लगाए। कुछ ही देर में जाम से वाहनो की कई किमी लंबी कतार लग गई थी। पुलिस अधिकारी मौके पर लोगो को समझाने का प्रयास कर रहे थे लेकिन लोग जाम खोलने के लिए राजी नहीं हो रहे थे।

आईजी मेरठ जोन भी पहुंचे जांच के लिए

दीप्ति अपहरण कांड के बाद बृहस्पतिवार रात आईजी मेरठ जोन सुजीत पांडे गाजियाबाद पहुंचे और घटना स्थल की जांच की। उन्होने वैशाली मेट्रो स्टेशन से लेकर राजनगर एक्सटेंशन तिराहा, मोरटी गांव, नंदग्राम व राजनगर एक्सटेंशसन का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ गाजियाबाद के सभी पुलिस अधिकारी मौजूद थे। उन्होने पुलिस को इस मामले को जल्द से जल्द खुलासे के निर्देश दिए थे।

inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk