-प्रोफेशनल, डिप्लोमा और वोकेशनल कोर्सेज की भरमार

-तैयारी के साथ स्टूडेंट्स ओपन सेंटर से कर सकते हैं ग्रेजुएशन

BAREILLY :

शैक्षिक सत्र 2016-17 में पास होने वाले स्टूडेंट्स के लिए बरेली में कॅरियर बनाने के लिए अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कॅरियर की दौड़ के लिए दूसरे जिले या राज्य की ओर रुख नहीं करना होगा। वह बरेली में ओपन यूनिवर्सिटी द्वारा खोले गए सेंटर्स से बैचलर, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं। साथ ही प्रतियोगी एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं। वहीं, बरेली कॉलेज बरेली में इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) और उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त यूनिवर्सिटी (यूपी आरटीओयू) के सेंटर्स हैं। इनसे स्टूडेंट्स आगे की पढ़ाई कर सकते हैं।

छह माह में होते हैं एडमिशन

इग्नू के सेंटर इंचार्ज डॉ। कमल सक्सेना ने इंटर पास आउट स्टूडेंट्स इग्नू से ग्रेजुएशन कर सकता है। वह बीकॉम, बीएससी, बीए के अलावा बैचलर इन टूरिज्म स्टडीज, बैचलर इन सोशल वर्क से स्नातक की पढ़ाई पूरी कर सकते हैं। इसके अलावा सेंटर पर डिप्लोमा इन न्यूट्रीशियन एंड हेल्थ एजुकेशन, डिप्लोमा इन अर्ली चाइल्डहुड केयर एजुकेशन, डिप्लोमा इन टयूरिज्म स्टडीज, डिप्लोमा इन क्रिएटिव राइटिंग इन इंग्लिश, डिप्लोमा इन वूमेन एम्पॉवरमेंट डेवलपमेंट अवेलेबल हैं, जिनसे स्टूडेंट्स कामयाबी की बुलंदियों को छू सकते हैं। वहीं, सेंटर्स पर सर्टिफिकेट इन गाइडेंस, सर्टिफिकेट इन डिजास्टर मैनेजमेंट, सर्टिफिकेट इन एन्वॉयरमेंटल स्टडीज, सर्टिफिकेट इन एज एंड फैमिली एजुकेशन, सर्टिफिकेट इन टूरिज्म स्टडीज, सर्टिफिकेट इन फूड एंड न्यूट्रीशियन, सर्टिफिकेट इन ह्यूमन राइट्स, सर्टिफिकेट इन न्यूट्रीशियन एंड चाइल्ड केयर कोर्स हैं। इनमें महारत हासिल कर स्टूडेंट्स सफल हो सकता है। इसके अलावा सेंटर इंचार्ज ने बताया कि इग्नू जनवरी और जुलाई में एडमिशन करती है। उधर, उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त यूनिवर्सिटी की सेंटर इंचार्ज डॉ। शच्ची मित्तल ने बताया कि सेंटर पर यह कोर्स उपलब्ध हैं।

ऑनलाइन होते हैं आवेदन

सेंटर इंचार्ज ने बताया कि इग्नू ने एडमिशन प्रक्रिया को पेपरलेस करते हुए ऑनलाइन कर दिया है, जो स्टूडेंट्स इग्नू में एडमिशन के इच्छुक हैं। वे जुलाई में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि इग्नू की सबसे बड़ी खासियत यह है कि हर कोर्स में अनलिमिडेट सीटें हैं। जो भी स्टूडेंट्स आवेदन करेंगे, उन सबको एडमिशन मिल जाएगा।