RANCHI: 12वीं और 10वीं बोर्ड के परिणाम जारी हो चुके हैं। इसके साथ ही स्कूल-कॉलेजों में इंटर और स्नातक स्तरीय कोर्स में नामांकन की दौड़ शुरू हो चुकी है। रांची कॉलेज, डोरंडा कॉलेज, रांची वीमेंस कॉलेज सहित सभी बड़े कॉलेजों और प्राइवेट स्कूलों की 11वीं कक्षा में नामांकन शुरू हो चुका है। इस वर्ष रांची विवि के सभी कॉलेजों में आवेदन की प्रक्रिया चांसलर पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन हो रही है। सामान्य स्नातक स्तरीय कोर्स के अलावा फैशन, आइटी, कंप्यूटर साइंस सहित अन्य वोकेशनल कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया के बारे में स्टूडेंट्स जानकारी ले रहे हैं। सामान्य स्नातक में अंकों को प्रीफर किया जा रहा है, वहीं वोकेशनल कोर्सेज में टेस्ट के आधार पर एडमिशन लिया जाएगा।

वीमेंस कॉलेज में 21 सब्जेक्ट में दाखिला

साइंस ऑनर्स में कुल सीटें - 430

आ‌र्ट्स ऑनर्स में कुल सीटें - 1479

कॉमर्स ऑनर्स में कुल सीटें - 475

वोकेशनल कोर्स में स्नातक - 530

पीजी साइंस की कुल सीटें- 150

पीजी कॉमर्स की कुल सीटें - 455

आवेदन की प्रक्रिया - 30 जून तक चलेगी

कट ऑफ मा‌र्क्स -

आइएससी - 65 प्रतिशत

आइए - 60 प्रतिशत

आईकॉम- 55 प्रतिशत

डोरंडा कॉलेज में मिल रहा एडमिशन फॉर्म

डोरंडा कॉलेज एडमिशन फॉर्म काउंटर से प्राप्त किये जा सकते हैं। कॉलेज में इंटर, स्नातक और स्नातकोत्तर के लिए एडमिशन लिया जा रहा है। कॉलेज में लड़कियों को मुफ्त में तीन साल तक कराटे की ट्रेनिंग भी दी जाती है। साथ ही एडमिशन फी से लेकर एनुअल फीस तक अन्य कॉलेजों के बनिस्पत काफी कम और अफोर्डेबल है। कॉलेज के प्रिंसिपल वीसी तिवारी ने बताया कि कॉलेज में लैंग्वेज की स्पेशल क्लासेज भी ली जाती हैं।

कितनी सीट, कितनी फीस

विषय सीटें एनुअल फीस एडमिशन फॉर्म चार्ज

इंटर साइंस 640 2000 300

इंटर आ‌र्ट्स 1408 1700 300

इंटर कॉमर्स 640 1700 300

स्नातक ऑनर्स फीस

विषय एनुअल फीस एडमिशन फॉर्म चार्ज

बीए 745 400

बीएससी 1000 400

बीकॉम 745 400

वोकेशनल कोर्स 10000 500

पीजी आ‌र्ट्स 1834 400

पीजी कॉमर्स 1834 400

पीजी साइंस 2200 400

(नोट: फीस व चार्ज की राशि रुपए में है)

आरएलएसवाई कॉलेज में डायरेक्ट एडमिशन

रामलखन सिंह यादव कॉलेज में आईएससी, आइए और आईकॉम में 45 परसेंट या इससे ज्यादा अंक लाने वालों का डायरेक्ट एडमिशन हो रहा है। फॉर्म कॉलेज की वेबसाइट पर उपलब्ध है। फॉर्म का शुल्क 500 रुपए है। फॉर्म के साथ मूल टीसी व आचरण प्रमाण पत्र, एडमिट कार्ड व मा‌र्क्सशीट की कॉपी संलग्न करना है।

आरटीसी कॉलेज में एडमिशन शुरू

आरटीसी कॉलेज में इंटर के लिए एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कॉलेज के काउंटर से कार्यालय अवधि में 200 रुपए शुल्क जमा कर एडमिशन फॉर्म लिया जा सकता है। सांइस में 60 प्रतिशत अंक से अधिक लाने वाले स्टूडेंट एडमिशन ले सकते हैं।

मारवाड़ी कॉलेज

मारवाड़ी कॉलेज में तीनों संकाय की पढ़ाई होती है। कॉलेज में एडमिशन के लिए काउंटर से फार्म प्राप्त किया जा सकता है। मारवाड़ी कॉलेज में ब्वॉयज और ग‌र्ल्स सेक्शन का अलग अलग एडमिशन लिया जा रहा है। यहां तीनों संकाय में 768-768 सीटें हैं। फॉर्म जमा करने की अन्तिम तारीख 27 जून, जबकि वोकेशनल कोर्स के लिए 29 जून है।

सेंट जेवियर कॉलेज

सेंट जेवियर कॉलेज में एडमिशन के लिए फॉर्म ऑनलाइन उपलब्ध है। कॉेलेज में हॉस्टल की भी सुविधा है। यहां आईएससी की 640, आईकॉम की 640 और इंटर कला की 640 सीटें हैं।

गोस्सनर कॉलेज

रांची के बेहतरीन कॉलेजों में से एक गोस्सनर कॉलेज में एडमिशन के लिए ऑनलाइ्रन फॉर्म उपलब्ध किया जा सकता है। यहां तीनों संकायों में 640-640 सीटें हैं।