-सीएम नीतीश कुमार ने टीकाकरण मिशन का किया शुभारंभ

PATNA: हमें अपने बच्चों के टीकाकरण और उन्हें हेल्दी रखने के लिए केवल केंद्र सरकार के पैसों पर ही डिपेंड नहीं रहना है। अगर केंद्र सरकार इसके लिए पैसे नहीं देती है, तो हम अपने खजाने से खर्च करेंगे। इसके लिए अपने स्तर से दवाओं और वैक्सीन की खरीद की जाएगी, ताकि बिहार अगले दो वषरें में देश के उन पांच चुनिंदा राज्यों में शामिल हो सके, जहां बच्चों के टीकाकरण का औसत 99 से सौ प्रतिशत तक है। सीएम नीतीश कुमार ने संवाद में आयोजित सूबे क्ब् डिस्ट्रिक्ट के लिए, मिशन इंद्रधनुष का शुभारंभ करते हुए कहीं। आयोजन राज्य स्वास्थ्य समिति और यूनिसेफ की ओर से किया गया था। नीतीश कुमार ने कहा कि इस अभियान से जापानी इंसेफ्लाइटिस जैसी अब तक लाइलाज समझी जाने वाली बीमारी पर भी बहुत हद तक काबू पाया जा सकता है। केंद्र ने देश भर में कुल ख्0क् ऐसे डिस्ट्रिक्ट की पहचान की है, जहां टीकारण अभियान की गति तेज करने के लिए इद्रधनुष चलेगा। इसमें पटना सहित बिहार के क्ब् डिस्ट्रिक्ट शामिल हैं।