प्रमोशन का अंदाज भी था जुदा

मिशन को प्रमोट करने का अंदाज भी अलग था। आई नेक्स्ट ने स्टूडेंट्स को वेस्ट पेपर से बैग बनाने का टारगेट दिया। स्टूडेंट्स को क्लासवाइज दो कैटेगरीज थर्ड, फोर्थ व फिफ्थ तथा सिक्स्थ, सेवेंथ व एट्थ में बांटा गया। सभी से फिक्स्ड टाइम में पेपर बैग बनाने को कहा गया। स्टूडेंट्स का उत्साह देखने लायक था। उन्होंने एक से बढ़कर एक डिजाइन व क्वालिटी के बैग्स बनाये। खास बात यह रही कि बेहतरीन बैग्स बनाने वाले स्टूडेंट्स को आई नेक्स्ट की ओर से गिफ्ट दिए गए।

जाना बेहतर भविष्य का उपाय

सिर्फ इतना ही नहीं स्टूडेंट्स को एनवायरमेंट को बेहतर रखने के टिप्स भी बताए गए। एक्सपट्र्स ने उन्हें बताया कि प्लास्टिक बैग का उपयोग उनके फ्यूचर के लिए डेंजरस है। इसलिए उन्हें पेपर के बैग का यूज करना चाहिए। पौधे लगाने चाहिए। साथ ही बड़ों को प्लास्टिक बैग का यूज करने से रोकना चाहिए। बच्चों के मन में यह बात बैठ गयी और उन्होंने प्रण किया कि वे न तो खुद और न ही अपने पेरेंट्स को प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल करने देंगे।

ये रहे विनर्स

अलग-अलग कैटेगरीज में डॉलिम्स रोहनिया के आदित्य, अभिषेक किशन, विजय भूषण, मालविका सिंह, श्रेया दूबे व साधना कुमारी अव्वल रहीं। केयर एण्ड कॅरियर सकूल लक्सा में सत्यम रोहे, शुभ केशरी, वासु पाण्डेय, विभूषि मिश्रा, रिषभ जायसवाल, हर्षिता मेहरोत्रा ने अपनी काबिलियत दिखायी। सनबीम स्कूल वरुणा में करम राज सिंह, रुशिल वर्मा, वैष्णवी जिंदल, रिशु रोशन, असावरी अग्रवाल व निकिता सिंह अव्वल रहीं। सनबीम सनसिटी बच्छांव में शुभम कुमार गुप्ता, आयुष यादव, मानसी नारायण, शुभम सिंह, विकास मिश्रा व शिवांगी फस्र्ट रहीं। सिटी कॉन्वेंट स्कूल महमूरगंज में रचित त्रिवेदी, श्रेया अग्रवाल, साक्षी सोनल, सृष्टि यादव, आदित्य विक्रम सिंह व मोहित गुप्ता अव्वल रहे।