कानपुर। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज की शुरुआत 21 नवंबर से हो रही। भारतीय फैंस को उम्मीद है विराट कोहली और रोहित शर्मा के बल्ले से जमकर रन निकलेंगे। इसकी वजह है दोनों बल्लेबाजों की जबरदस्त फाॅर्म। विश्व क्रिकेट में इस समय विराट-रोहित की जोड़ी खूब छाई है। मगर क्या आपको पता है जब बात टी-20 रिकाॅर्ड की आती है तो विराट-रोहित से बड़ी एक भारतीय महिला खिलाड़ी सामने आती है। यह कोई और नहीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज हैं। जी हां मिताली टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली भारतीय खिलाड़ी हैं। मिताली ने विराट और रोहित से ज्यादा रन बनाए हैं।

कौन है ये भारतीय महिला खिलाड़ी,जो टी-20 में रन बनाने में विराट-रोहित से आगे निकली

मिताली राज बनी नंबर वन

वेस्टइंडीज में जारी आईसीसी महिला वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार अर्धशतक लगाकर मिताली ने रोहित का रिकाॅर्ड तोड़ दिया। रोहित ने हाल ही में विंडीज के खिलाफ खत्म हुई तीन मैचों की टी-20 सीरीज में जबरदस्त बैटिंग कर सबसे ज्यादा 2207 टी-20 रन बनाने का कारनामा किया था। हालांकि उनका यह रिकाॅर्ड ज्यादा दिन टिक नहीं पाया। महिला टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय महिला बल्लेबाज मिताली ने रोहित को पीछे छोड़ते हुए सर्वाधिक 2232 रन बनाए लिए और इस समय मिताली सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल रन बनाने वाली भारतीय खिलाड़ी (महिला और पुरुष) बन गई हैं।

विराट कोहली का टी-20 रिकाॅर्ड

मैच - 62

रन - 2102

औसत - 48.88

शतक - ०, अर्धशतक - 18

रोहित शर्मा का टी-20 रिकाॅर्ड

मैच - 87

रन - 2207

औसत - 33.43

शतक - 4, अर्धशतक - 15

कौन है ये भारतीय महिला खिलाड़ी,जो टी-20 में रन बनाने में विराट-रोहित से आगे निकली

मिताली राज का टी-20 रिकाॅर्ड

मैच - 84

रन - 2232

औसत - 37.20

शतक - ०, अर्धशतक - 16

वनडे रैंकिंग : दूसरे पायदान पर रोहित तो विराट नंबर वन, धोनी की पोजीशन जानकर हो जाएंगे हैरान

बाॅलिंग करते समय फेफड़ों से निकलता था खून, आखिरकार क्रिकेट से लेना ही पड़ा संन्यास

Cricket News inextlive from Cricket News Desk