राष्ट्रपति ने किया बर्खास्त
राष्ट्रपति भवन के एक प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मिजोरम के गवर्नर के पद से डा. बेनीवाल को बर्खास्त कर दिया है. प्रवक्ता के अनुसार, मणिपुर के गवर्नर वीके दुग्गल को नए गवर्नर के आने तक मिजोरम का भी प्रभार दिया गया है. राष्ट्रपति के आज के आदेश के साथ ही लोकायुक्त की नियुक्ति और कुछ अन्य मुद्दों पर तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ शुरू हुए विवाद का अंत बेनीवाल की बर्खास्तगी के रूप में हुआ है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के बीजेपी नेता कल्याण सिंह को राजस्थान का गवर्नर नियुक्त किया गया है.

मोदी से भिड़ना पड़ गया भारी
गुजरात में मोदी सरकार की इच्छा के विरुद्ध बेनीवाल ने रिटायर्ड जस्टिस आरए मेहता को राज्य के लोकायुक्त के तौर पर नियुक्त कर दिया. गुजरात सरकार गवर्नर के इस फैसले के खिलाफ पहले हाई कोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट गई. दोनों अदालतों ने गवर्नर के फैसले को बरकरार रखा. हालांकि विवादों को देखते हुए जस्टिस मेहता ने पद ग्रहण करने से इनकार कर दिया और मोदी सरकार को नए लोकायुक्त की नियुक्ति का मौका मिल गया.

मनमानी के चलते विवादों से घिरी
डॉ. कमला बेनीवाल अपनी मनमानी के चलते हमेशा विवादों में रही हैं. इसी तरह राज्य विधान सभा द्वारा पारित कई विधेयकों को भी बेनीवाल ने मंजूरी नहीं दी, जिसके चलते वह कानूनी शक्ल नहीं अख्तियार कर सका. इनमें स्थानीय निकायों में महिलाओं को 50 फीसद आरक्षण देने वाला विधेयक भी शामिल था. बेनीवाल को सबसे पहले अक्टूबर 2009 में त्रिपुरा का गवर्नर नियुक्त किया गया था. इसके एक माह बाद उन्हें गुजरात का गवर्नर बना दिया गया. कमला बेनीवाल मोदी सरकार द्वारा बर्खास्त की जाने वाली दूसरी गवर्नर हैं. इससे पहले पुडुचेरी के गवर्नर ले. गवर्नर वीरेंद्र कटारिया को केंद्र ने बर्खास्त कर दिया था.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk