- मकर संक्रांति के पर्व पर राजधानी में कई कार्यक्रम हुए आयोजित

- मंदिरों में जलाभिषेक, मंदिरों में सुबह से ही लगी रही लोगों की

भीड़

>DEHRADUN: मकर संक्रांति के पर्व के मौके पर राजधानी में कई कार्यक्रम आयेाजित किए गए। कहीं सफाई अभियान चलाया गया तो कहीं खिचड़ी वितरण किया गया। घरों, मंदिरों में पूजा-अर्चनाओं के साथ ही पकवान बनाए गए। जबकि कुमाऊं में संक्रांति के त्योहार को घुघूती फेस्टिवल के तौर पर मनाया जाता है। ऐसे में राजधानी में निवास कर रहे कुमाऊंनी लोगों ने घरों में घुघूती तैयार कर त्योहार मनाया।

जरूरतमंदों को गरम कपड़े बांटे

मकर संक्रांति के मौके पर हरियाली डेवलपमेंट फाउंडेशन की ओर से रिंग रोड जोगीवाला स्थित एक मंदिर में निर्धन परिवारों के बच्चों को गरम कपड़े, खाने की सामग्री बांटी। बतौर चीफ गेस्ट आईटीबीपी के सेवानिवृत्त कमांडेंट डीएस पंवार ने भी शिरकत की। इस दौरान ड्रीम्स संस्था के दीपक नौटियाल, सविता नेगी, पुष्पा नेगी, ललिता उनियाल आदि मौजूद रहे। वहीं, गढ़वाल सभा गढ़ी कैंट के कार्यकर्ताओं ने टपकेश्वर मंदिर परिसर में सफाई अभियान चलाया। इस दौरान कुंवर सिंह रावत, यूसी बलोदी, आरसी नैथानी, बसंती राणा आदि मौजूद रहे।

विधायक ने बांटी खिचड़ी व गरम कपड़े

गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा आढ़त बाजार के तत्वावधान में मकर संक्रांति पर कथा कीर्तन के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, महासचिव गुलजार सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगमिंद्र सिंह छावड़ा, मनजीत सिंह, सतनाम सिंह उपस्थित रहे। कुमाऊं में मकर संक्रांति को उत्तराणी त्योहार नाम से जाना जाता है। इस मौके पर मसूरी विधायक गणेश जोशी ने टपकेश्वर महादेव मंदिर में रुद्धाभिषेक किया और सपरिवार जरुरतमंद लोगों को खिचड़ी व गरम कपड़े, कंबल वितरित किए। इस दौरान मंडल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, अजीत चौधरी, निरंजन डोभाल, सिकंदर सिंह, सुरेन्द्र नेगी मौजूद रहे।