ROORKEE: झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल और उनकी पत्नी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में खानपुर विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन के तीन फरार समर्थकों की तलाश में पुलिस ने फिर कई जगह दबिश दी, लेकिन आरोपित पुलिस के हाथ नहीं आए हैं. पुलिस उनके संभावित ठिकानों को तलाश कर रही है. इनके खिलाफ अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी हुए हैं.

पुलिस ने तीन जगह दी दबिश

विधायक चैंपियन के समर्थक पप्पू, पहल सिंह और राव फुरकान ने मार्च में एक प्रेस वार्ता की थी. जिसमें विधायक देशराज और उनकी पत्नी वैजंयती माला को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी. इस मामले में विधायक देशराज की पत्नी ने सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी. तहरीर में यह भी बताया था कि उनके समाज को लेकर जो टिप्पणी की गई है उससे माहौल बिगड़ा सकता है. पुलिस को इस प्रेस वार्ता की वीडियो भी उपलब्ध कराई गई थी. इस मामले में सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने पप्पू, पहल सिंह और राव फुरकान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. जांच में पुलिस का सहयोग नहीं करने पर अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट ने तीनों आरोपितों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए हैं. कोर्ट की तरफ से गैर जमानती वारंट जारी होने पर अब सिविल लाइंस पुलिस उनकी गिरफ्तारी के प्रयास में लगी है. पुलिस ने गुरुवार रात को तीनों आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लंढौरा, लक्सर के गोवर्धनपुर तथा ढंडेरा में दबिश दी. पुलिस की दबिश के बावजूद आरोपित हाथ नहीं आए. आरोपित अपने घरों से फरार हैं. सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.