शुक्रवार अलस्सुबह अन्नाद्रमुक प्रमुख जयललिता एक बार फिर पार्टी के विधायकों द्वारा दल की नेता चुन ली गई हैं. अब वह शनिवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी. मौजूदा मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम ने पद से इस्तीफा दे दिया है. इस बार शपथ ले ने के बाद जयललिता पांचवी बार मुख्यतमंत्री का पद भार संभालेंगी.

शुक्रवार की सुबह पार्टी के 150 विधायकों की बैठक में यह फैसला लिया गया. इससे पहले वर्तमान मुख्यमंत्री पनीरसेल्वम ने जयललिता से उनके घर पहुंच कर मुलाकात की. अब हाल ही में जेल से बाहर आईं एआईएडीएमके प्रमुख जयललिता इसी टर्म में दोबारा तमिलनाडु के मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने को तैयार हैं.

जयललिता को आय से अधिक संपत्ति मामले में 4 साल कैद की सजा सुनाई गई थी. लेकिन हाल ही में कर्नाटक हाई कोर्ट ने बड़ी राहत देते हुए उस फैसले को खारिज कर दिया था. कोर्ट ने जयललिता समेत सभी चार आरोपियों को बरी कर दिया था. कोर्ट के फैसले के बाद जयललिता ने इसे यह न्याय की जीत  बताते हुए कहा था  कि यह उन लोगों की हार है जो उनकी और एमजीआर की विरासत को बदनाम करने की साजिश रच रहे थे.

बरी किए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें फोन करके बधाई दी थी. हालाकि ये स्पष्ट नहीं है कि जयललिता के शपथ ग्रहण में राजनीतिक जगत के कौन कौन सी हस्तिया शामिल होंगी और क्या उसमें  अम्मा से दोस्ती के दावेदार भारत के प्रधानमंत्री शामिल होंगे. वैसे जब जयललिता ने 2011 में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री की शपथ ली थी तब मोदी उस कार्यक्रम में शामिल हुए थे. दूसरी ओर जब 2012 में मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले रहे थे तब जयललिता वहां मौजूद थीं.

जयललिता पर क्या था मामला

जयलललिता को मुख्यौमंत्री पद छोड़ना पड़ा था जब करीब 67 करोड़ रुपये की आय से अधिक संपत्ति मामले में जस्टिस कुमारस्वामी ने उन पर 4 साल की कैद का फैसला सुनाया था, जयललिता ने मामले में बेंगलुरु स्पेशल ट्रायल कोर्ट के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अर्जी दी थी. इससे पहले भी पिछले साल 27 सितंबर को विशेष अदालत के न्यायाधीश माइकल डी कुन्हा ने उनको 4 साल जेल और 100 करोड़ रुपये जुर्माना की सजा सुनाई थी. इसके अलावा उनकी सहयोगी एन शशिकलास, जे एलवरसी और दत्तक पुत्र वी एन सुधाकरन को भी चार-चार साल की सजा और 10-10 लाख रुपये के जुर्माना की सजा सुनाई थी. यह मामला 1996 से चल रहा है.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk