- खानपुर विधायक चैंपियन ने अपने विधायक आवास में आपत्तिजनक वस्तुएं रखे जाने की दी तहरीर

- आपत्तिजनक वस्तुएं क्या हैं, इसका नहीं खुलासा, एसपी सिटी जुटीं जांच में

देहरादून: खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के रेसकोर्स स्थित सरकारी आवास में फ्राइडे को आपत्तिजनक वस्तुएं मिलने से हड़कंप मच गया. चैंपियन ने नेहरू कॉलोनी थाने को तहरीर में ये जानकारी दी, हालांकि उनके आवास में ये आपत्तिजनक चीजें क्या थीं, इसका खुलासा नहीं हुआ है. एसपी सिटी श्वेता चौबे ने मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

कौन घुसा विधायक आवास में

विधायक चैंपियन की तरफ से दी गई तहरीर में कहा गया है कि उन्हें रेसकोर्स स्थित ट्रांजिट हॉस्टल का आवास संख्या 7 आवंटित है. फ्राइडे दोपहर साढ़े तीन बजे वे कुछ समय रुकने के लिए यहां पहुंचे. आवास का ताला खोला तो भीतर सामान अस्तव्यस्त था. बाथरूम का नल खुला था और एक कोने में प्लास्टिक के थैले में कुछ आपत्तिजनक वस्तुएं पड़ी हुई थीं. उन्होंने आशंका जताई कि उनकी गैरमौजूदगी में उनके आवास में कोई दाखिल हुआ है, जिसने आपत्तिजनक वस्तुएं वहां रखी हैं. उन्होंने विधायक हॉस्टल में पुलिस सुरक्षा, व्यवस्था अधिकारी और स्टाफ की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए. एसपी सिटी ने बताया कि नेहरू कॉलोनी एसओ दिलबर सिंह नेगी को मौके पर भेजा गया था. हॉस्टल के सुरक्षाकर्मियों व अन्य स्टॉफ से पूछताछ की जा रही है. जो फैक्ट सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.