द्द॥न्ञ्जस्ढ्ढरुन् : विधायक लक्ष्मण टुडू गुरुवार को अपने एक दिवसीय धालभूमगढ़ के शहरी क्षेत्र के दौरे के क्रम में वे कई समस्याओं से रू-ब-रू हुए। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले एनएच 33 के किनारे नरसिंहगढ़ जलापूर्ति योजना के फटे पाइपलाइन का निरीक्षण किया। एनएच के सामने यह छोटा तालाब का रूप धारण कर चुका है। उन्होंने सहायक अभियंता को पाइप लीकेज को ठीक कराने का फोन पर निर्देश दिया। उसके बाद नरसिंहगढ़ हाइस्कूल की स्थिति का जायजा लिया और प्रबंध समिति की बैठक बुलाने का निर्देश दिया। इसके बाद प्रिंसिपल एसएन सिंह ने विद्यालय में पेयजल एवं शौचालय सुविधा की मांग उनके सामने रखी। शिक्षकों की कमी को भी दूर करने की मांग की गई। उसके बाद विधायक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। जहां डा। मयंक पांडे ने संशाधनों की कमी का रोना रोया। विधायक ने आश्वस्त किया कि जल्द ही कैबिनेट का विस्तार होगा और समस्याएं दूर होगी। इसके बाद वे गंगा नारायण देव इंटर महाविद्यालय पहुंचे। यहां जिला शिक्षा पदाधिकारी मुकेश सिन्हा व अन्य अधिकारियों को लेकर कॉलेज के विकास के संबंध में बैठक की। कॉलेज के प्राचार्य अंगद महाकुड़ ने महाविद्यालय की समस्याएं बताई। विधायक ने भी जल्द समस्याओं का निपटारा कराने का आश्वासन दिया। वहीं मौके पर मौजूद डीइओ ने कहा कि पठन-पाठन में गुणवत्ता बरकरार रखें। छात्र खुद कॉलेज में नामांकन कराने पहुंचेंगे। प्लान बनाकर कॉलेज का विकास करें। इस मौके पर वासुदेव सिंह, देवानंद सिंह, प्रदीप महतो, विमल सिंह, पल्लव साव, शिबू नारायण देव, जयदेव दास, लाल्टु दास, लाल्टु कालिंदी, विप्पलव साव आदि उपस्थित थे।

सरकार के निर्देश पर विभाग गंभीर

चक्रधरपुर अनुमंडल में ग्रामीण कार्य विभाग में भी राज्य में नई सरकार का असर दिखने लगा है। जिसमें गुणवत्ता एवं समय पर कार्य को पूरा करने पर जोर दिया गया है। विभाग ने संवेदकों से समय पर कार्य पूरा करने एवं गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की बात कही है। इस अवसर पर विभाग के कार्यपालक अभियंता सुरेश प्रसाद महतो ने सभी अभिंयताओं को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि समय पर कार्य को पूरा कराएं एवं उनके साथ योजनास्थल का लगातार दौरा करें। संवेदक को भी इस बाबत चेतावनी दें। यदि समय पर गुणवत्ता आधारित कार्य संवेदक नही करते हैं, तो उन पर प्रकिया के तहत कार्रवाई होगी। चक्रधरपुर अनुमंडल के चक्रधरपुर अवर प्रमंडल पदाधिकारी एकके शर्मा व मनोहरपुर अवर प्रमंडल पदाधिकारी नागेन्द्र नाथ देवनाथ ने भी अपने अधीनस्थ अभियंता को कार्य में तेजी लाने पर जोर दिया। इस अवसर पर कनीय अभियंता कौशिक कुमार भगत, सुरेन्द्र सिंह व विजय सिंह के अलावा विभाग के वरीय लिपिक सूर्यवंश पांडेय, शीतल समेत अन्य कर्मचारी मौजूद थे। अधूरे कार्य रखने वालों को भी विभाग के कार्यपालक अभिंयता ने कार्य जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया।