- बदायूं विधायक महेश चंद्र गुप्ता का सीएम को भेजा पत्र सोशल मीडिया पर वायरल

- पत्र में दो अन्य विधायक व एक एमएलसी के भी हस्ताक्षर, दी कामों की फेहरिस्त

LUCKNOW :

बदायूं विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक महेश चंद्र गुप्ता का सीएम को लिखा गया पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें उन्होंने सीएम से जिले में विकास के काम कराने की गुहार लगाई है। पत्र में कामों की फेहरिस्त के साथ ही बताया गया है कि अगर यह काम नहीं हुए तो 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में बदायूं लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी के जीतने में संदेह है। पत्र में उनके अलावा दो अन्य विधायकों व एक एमएलसी के भी हस्ताक्षर हैं।

गिनाए सपा सांसद के काम

वायरल हो रहे पत्र में विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने सीएम को संबोधित करते हुए लिखा कि बदायूं लोकसभा क्षेत्र का वर्ष 2008 से प्रतिनिधित्व कर रहे सपा सांसद धर्मेद्र यादव ने सपा सरकार के कार्यकाल के दौरान राजकीय मेडिकल कॉलेज स्थापित कराया, जो निर्माणाधीन है। साथ ही बदायूं शहर को जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिये ओवरब्रिज व बाईपास स्वीकृत कराया। बरेली से बदायूं तक फोरलेन सड़क का निर्माण करया गया। कई डिग्री कॉलेज भी स्थापित कराये गए, राजकीय पॉलीटेक्निक व राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना का भी प्रयास उनके द्वारा किया गया। इन कामों की वजह से धर्मेद्र यादव की छवि बदायूं की जनता में बेहद अच्छी है। विधायक गुप्ता ने आगे लिखा कि पिछले विधानसभा चुनाव में जिले की छह में से पांच विधानसभा सीटें बीजेपी ने जीती। बावजूद इसके धर्मेद्र यादव की छवि बरकरार है। विधायक ने पत्र में 10 कामों की सूची देकर बताया कि अगर यह काम नहीं कराये गए तो आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी की विजय में संदेह है। पत्र में उनके अलावा दातागंज सीट से विधायक राजीव सिंह बब्बू, बिलसी सीट से विधायक आरके शर्मा और एमएलसी जयपाल सिंह मस्त के भी हस्ताक्षर हैं।