- 1 से 4 मार्च तक चलेगा कल्चरल और टैलेंट हंट का दौर

- यूपी के 17 कॉलेज के 1500 स्टूडेंट्स ले रहे हैं हिस्सा

- एमटीवी, 9एक्सएम के रिनाउंड आर्टिस्ट स्टेज पर करते नजर आएंगे परफॉर्म

GORAKHPUR: मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में एनुअल कल्चरल फेस्ट अभ्युदय का आगाज एक मार्च को होगा। चार मार्च तक चलने वाले इस टैलेंट हंट में गोरखपुर के साथ ही प्रदेश के डेढ़ दर्जन से ज्यादा कॉलेजेज के हजारों स्टूडेंट्स हिस्सा लेंगे। यह जानकारी देते हुए वीसी प्रो। एसएन सिंह ने बताया कि इस इवेंट का प्लेटफॉर्म काफी पहले से तैयार हो चुका है, इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी चल रहे हैं। सिर्फ 'छोटे उस्ताद' को छोड़कर बाकी सभी इवेंट में कोई भी स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन करा सकता है। इसके लिए उन्हें कोई पैसे भी नहीं देने हैं।

34 तरह के इवेंट होंगे ऑर्गनाइज

इवेंट की जानकारी देते हुए स्टूडेंट कोऑर्डिनेटर शुभम पाठक ने बताया कि इसमें ऑनलाइन ऑफ कैंपस और कैंपस इवेंट ऑर्गनाइज किए जाएंगे। इसमें गोरखपुर के स्कूल, कॉलेजेज के साथ ही यूनिवर्सिटी के करीब 20 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हो रहे हैं। इस टैलेंट हंट में 34 तरह के कॉम्प्टीशन रखे गए हैं, जिसके लिए अब तक 600 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है। वहीं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का सिलसिला जारी है। इसमें सिर्फ टेक्निकल कैंपस नहीं, बल्कि कोई भी स्टूडेंट शामिल हो सकता है। छोटे उस्ताद में सिर्फ स्कूल के बच्चों को मौका मिलेगा।

यह इवेंट होंगे ऑर्गनाइज

स्ट्रीट डांस, डुएट डांस, ग्रुप डांस, सोलो डांस, नुक्कड़ नाटक, बैंड वॉर, सोलो और ग्रुप सांग, ग्रेफिटी, लाइफ स्केचिंग, पेंटिंग, रैंप वॉक, फोटो होलिक, कार्ड मेकिंग, पेपर ड्रेस मेकिंग, मेहंदी, मोनो एक्टिंग, कोरियो, जीके क्विज

यह कॉलेज ले रहे हैं हिस्सा

आईआई बीएचयू, एचबीटीयू कानपुर, आईईटी लखनऊ, केएनआईसी सुल्तानपुर, एमएनएनआईटी इलाहाबाद, आईआईटी कानपुर, एलबीएससी लखनऊ के साथ ही गोरखपुर से मेडिकल कॉलेज, पॉलिटेक्निक, बीआईटी और आईटीएम भी हिस्सा ले रहे हैं।

स्पेशल कल्चरल

दो मार्च - जॉनी एरविस्ट, 9एक्सएम

तीन मार्च - शनाया, एमटीवी-बीट्स आर्टिस्ट

चार मार्च - हरमोसा - फैशन शो

यहां करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन -

www.abhyudaya19.in