-मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के सेमीनार हाल में वैश्विक पुरा छात्र सम्मान समारोह का आयोजन

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के सेमीनार हाल में वैश्विक पुरा छात्र सम्मान समारोह में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्थान के निदेशक प्रो। राजीव त्रिपाठी एवं मुख्य अतिथि पुरा छात्र इंजीनियर त्रिपुरारी अथर्व, आईपीएस इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (सीमा), प्रो। एलके मिश्रा, डॉ। संजीव राय, प्रो। केएन पांडेय, प्रो। एमएम गोरे, प्रो। गीतिका, प्रो। विजय भदौरिया और प्रो। तनुज नदन ने दीप प्रज्जवलित करके सम्मेलन का शुभारंभ किया।

त्रिपुरारी अथर्व ने किया मोटिवेट

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुरा छात्र त्रिपुरारी अथर्व ने संस्थान की सराहना करते हुए पुरा छात्र संगठन द्वारा लांच की गई मोस्ट इंटरैक्टिव न्यू वेबसाइट जो नेवर्किंग के माध्यम से संस्थान एवं पुरा छात्रों के मध्य परस्पर संवाद को प्रभावी बनाती है, उसकी प्रशंसा की। इसके बाद संस्थान के निदेशक प्रो। राजीव त्रिपाठी ने सिविल सेवा परीक्षा 2017 एवं इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2017 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुरा छात्रों को सम्मानित किया।

इन्हें किया सम्मानित

सम्मानित होने वालों में हिमांशू श्रीवास्तव आईएएस, सौरभ प्रकाश आईएएस, शुभम अग्रवाल आईपीएस, कनिका राठी आईईएस, दिवाकर वा‌र्ष्णेय आईईएस, जयवर्धन सिंह आईईएस, अंकुर मनी आईईएस, हिमांशू गौतम आईईएस, पंकज राही आईईएस, प्रांशू अग्रवाल आईईएस, विदित सिंह आईईएस, दीपक सिंह चौहान आईईएस, पुष्पेन्द्र सिंह आईईएस, काव्या पालीवाल आईईएस इत्यादि को स्मृति सिंह देकर सम्मानित किया गया। डायरेक्टर प्रो। त्रिपाठी ने कहा कि संस्थान के लिए ये गर्व की बात है। इस मौके पर सिविल सेवा परीक्षा एवं इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुरा छात्रों ने अपने अनुभव साझा किए। मंच का संचालन डॉ। आशीष सावकर ने किया।