- पहली, दूसरी और तीसरी वरीयता के आधार पर होगा दाखिला

- काउंसिलिंग में शामिल न हो पाने वालों को मिलेगा मौका

ALLAHABAD: डॉ। एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी लखनऊ से जुड़े प्रदेश के ऐसे कॉलेजेस जहां पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस संचालित किये जा रहे हैं। उनमें सीधे प्रवेश का एक मौका अभ्यर्थियों के पास है। अभ्यर्थियों के पास एमटेक, एमफार्म एवं एमआर्क कोर्स में प्रवेश का मौका है। इनमें कौन से अभ्यर्थी प्रवेश पा सकते हैं ? इसके लिये सभी निजी शिक्षण संस्थानो को आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गये हैं। यूनिवर्सिटी की ओर से जारी निर्देश में बताया गया है कि काउंसिलिंग के उपरांत रिक्त रह गई सीट्स पर संस्था अपने स्तर पर प्रवेश कर सकती है।

यहां पर 65 फीसदी अंक की बाध्यता

लेकिन इसके लिये कुछ बाध्यतायें रखी गई हैं। कहा गया है कि प्रवेश प्रक्रिया में वहीं प्रतिभाग करेगा जो गेट/जीपीएटी में उत्तीर्ण है। लेकिन वह किसी कारणवश विवि की प्रवेश प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सका है। दूसरी वरीयता उन्हें दी जायेगी जो इस वर्ष विवि द्वारा करवाई गई परास्नातक प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण तो हुये हैं। लेकिन प्रवेश प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सके। वहीं तीसरी और अंतिम वरीयता उन छात्रों को दी जायेगी, जिन्होंने प्रवेश के लिये अर्हकारी परीक्षा बीटेक, बीआर्क और बीफार्म में 65 फीसदी या उससे अधिक अंक प्राप्त किया हो। सभी निजी शिक्षण संस्थानो से अनुरोध किया गया है कि वे प्रवेशित छात्रों का विवरण अनिवार्य रूप से विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड करेंगे।