जागते कटी रात, बेचैनी में बीता दिन

MNNIT session strats 
Allahabad:  जागती आंखों में कटी रात, बेचैनी में बीता दिन। नई जगह, नए लोग और नया एनवॉयरमेंट। अनजानों के बीच किसी अपनों को ढूंढती निगाहें। कुछ ऐसा ही बीता एमएनएनआईटी के न्यूली टेक्नोक्रेट्स का पहला दिन। एडमिशन के बाद टृयूजडे को उन्हें कैंपस के भीतर कड़ी सुरक्षा में रखा गया। साथ ही रैगिंग पर लगाम लगाने के लिए इंस्टीट्यूट एडमिनिस्ट्रेशन ने एक साथ कई टीमों का गठन किया है जो राउंड द क्लॉक कैंपस के प्रत्येक मूवमेंट पर नजर रखेंगी. 

पहले दिन पढ़ाया गया decipline का पाठ
पारंपरिक दीक्षारंभ समारोह के बाद ट्यूजडे को एमएनएनआईटी का नया सेशन स्टार्ट हो गया। बीटेक में एडमिशन लेने वाले तकरीनब 900 स्टूडेंट्स हास्टल, कैंपस, क्लास रूम्स और सीनियर्स से रूबरू हुए। एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से गल्र्स और ब्वॉयज दोनों को पहले ही दिन डिसीप्लीन का पाठ पढ़ाया गया। उन्हें कैंपस में अकेले घूमने की परमिशन न देते हुए ग्रुप में कड़ी सुरक्षा के बीच हर जगह ले जाया गया। उनके साथ चार-चार के ग्रुप में सिक्योरिटी गार्ड तैनात किए गए थे। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया था कि सीनियर्स के सामने पड़ते ही वह तहजीब से पेश आएं. 

Anti ragging flying squad करेगी surprise visit
एमएचआरडी मंत्रालय की ओर से जारी गाइडलाइन के तहत इंस्टीट्यूट ने रैगिंग पर रोक लगाने के लिए दो टीमें गठित की हैं। इनमें एंटी रैगिंग फ्लाइंग स्क्वॉयड में एचओडीज, डींस, चीफ प्रॉक्टर और फॉरेन काउंसलर को अप्वाइंट किया गया है। इन्हें 24 ऑवर्स में कभी भी हॉस्टल्स में रेड मारने की परमिशन दी गई है। इसके अलावा एंटी रैगिंग स्क्वॉयड का भी गठन किया गया है, जिसमें फैकल्टी मेंबर्स के अलावा टीचिंग व नॉनटीचिंग स्टाफ को शामिल किया गया है। यह स्क्वॉयड फ्रेशर्स के प्रत्येक मूवमेंट व कम्प्लेन पर नजर रखेगी। मीडिया सेल इंचार्ज डॉ। शिवेश शर्मा ने बताया कि रैगिंग और सेक्सुअल हरशमेंट पर रोक लगाने के लिए पूरे कैंपस में बैनर, पोस्टर के साथ पॉवर प्वाइंट प्रजेंटेशन की व्यवस्था की गई है। अगर कोई कम्प्लेन आती है तो एमएचआरडी मंत्रालय की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार आरोपी के खिलाफ क्विक एक्शन लिया जाएगा. 

अब चलेगा freshers party का दौर

ऐसा नहीं है कि एंटी रैगिंग मुहिम के चलते कॉलेज की जूनियर्स और सीनियर्स के बीच इंटरैक्शन की परंपरा समाप्त हो जाएगी। कैंपस में सीनियर्स को सीधे इंटरैक्शन की परमिशन भले ही न दी गई हो लेकिन इस परंपरा को जिंदा रखने के लिए जल्द ही डिपार्टमेंट्स में फ्रेशर्स पार्टीज का दौर स्टार्ट होगा। अलग-अलग डिपार्टमेंट्स अपने लेवल पर पार्टीज ऑर्गनाइज कराकर दोनों के बीच इंटरैक्शन कराएंगे, ताकि जूनियर्स को सीनियर्स को सपोर्ट फ्यूचर में मिलता रहे। फ्रेशर्स पार्टीज की तैयारियां कैंपस में शुरू हो गई हैं। बता दें कि फ्रेशर्स में ब्वॉयज को स्वामी विवेकानंद और गल्र्स को केएन गल्र्स हॉस्टल में ठहराया गया है। इनमें सीनियर्स की एंट्री पर रोक लगाई गई है। साथ ही एंटी रैगिंग स्क्वॉयड दोपहर एक से दो, शाम छह से आठ और आठ से दस के बीच यहां तैनात रहेगी.


जरूरत के मुताबिक फ्रेशर्स के लिए सिक्योरिटी के पूरे इंतजाम किए गए हैं। पिछले दो सालों में हमारे कैंपस में रैगिंग की कोई भी बड़ी घटना नहीं हुई है। गर्मी को देखते हुए फ्रेशर्स के लिए अलग से एम्बुलेंस के इंतजाम भी किए गए हैं. 

प्रो। पी। चक्रवर्ती, डायेक्टर, एमएनएनआईटी

पहले दिन पढ़ाया गया decipline का पाठ

पारंपरिक दीक्षारंभ समारोह के बाद ट्यूजडे को एमएनएनआईटी का नया सेशन स्टार्ट हो गया। बीटेक में एडमिशन लेने वाले तकरीनब 900 स्टूडेंट्स हास्टल, कैंपस, क्लास रूम्स और सीनियर्स से रूबरू हुए। एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से गल्र्स और ब्वॉयज दोनों को पहले ही दिन डिसीप्लीन का पाठ पढ़ाया गया। उन्हें कैंपस में अकेले घूमने की परमिशन न देते हुए ग्रुप में कड़ी सुरक्षा के बीच हर जगह ले जाया गया। उनके साथ चार-चार के ग्रुप में सिक्योरिटी गार्ड तैनात किए गए थे। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया था कि सीनियर्स के सामने पड़ते ही वह तहजीब से पेश आएं. 

Anti ragging flying squad करेगी surprise visit

एमएचआरडी मंत्रालय की ओर से जारी गाइडलाइन के तहत इंस्टीट्यूट ने रैगिंग पर रोक लगाने के लिए दो टीमें गठित की हैं। इनमें एंटी रैगिंग फ्लाइंग स्क्वॉयड में एचओडीज, डींस, चीफ प्रॉक्टर और फॉरेन काउंसलर को अप्वाइंट किया गया है। इन्हें 24 ऑवर्स में कभी भी हॉस्टल्स में रेड मारने की परमिशन दी गई है। इसके अलावा एंटी रैगिंग स्क्वॉयड का भी गठन किया गया है, जिसमें फैकल्टी मेंबर्स के अलावा टीचिंग व नॉनटीचिंग स्टाफ को शामिल किया गया है। यह स्क्वॉयड फ्रेशर्स के प्रत्येक मूवमेंट व कम्प्लेन पर नजर रखेगी। मीडिया सेल इंचार्ज डॉ। शिवेश शर्मा ने बताया कि रैगिंग और सेक्सुअल हरशमेंट पर रोक लगाने के लिए पूरे कैंपस में बैनर, पोस्टर के साथ पॉवर प्वाइंट प्रजेंटेशन की व्यवस्था की गई है। अगर कोई कम्प्लेन आती है तो एमएचआरडी मंत्रालय की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार आरोपी के खिलाफ क्विक एक्शन लिया जाएगा. 

अब चलेगा freshers party का दौर

ऐसा नहीं है कि एंटी रैगिंग मुहिम के चलते कॉलेज की जूनियर्स और सीनियर्स के बीच इंटरैक्शन की परंपरा समाप्त हो जाएगी। कैंपस में सीनियर्स को सीधे इंटरैक्शन की परमिशन भले ही न दी गई हो लेकिन इस परंपरा को जिंदा रखने के लिए जल्द ही डिपार्टमेंट्स में फ्रेशर्स पार्टीज का दौर स्टार्ट होगा। अलग-अलग डिपार्टमेंट्स अपने लेवल पर पार्टीज ऑर्गनाइज कराकर दोनों के बीच इंटरैक्शन कराएंगे, ताकि जूनियर्स को सीनियर्स को सपोर्ट फ्यूचर में मिलता रहे। फ्रेशर्स पार्टीज की तैयारियां कैंपस में शुरू हो गई हैं। बता दें कि फ्रेशर्स में ब्वॉयज को स्वामी विवेकानंद और गल्र्स को केएन गल्र्स हॉस्टल में ठहराया गया है। इनमें सीनियर्स की एंट्री पर रोक लगाई गई है। साथ ही एंटी रैगिंग स्क्वॉयड दोपहर एक से दो, शाम छह से आठ और आठ से दस के बीच यहां तैनात रहेगी।

जरूरत के मुताबिक फ्रेशर्स के लिए सिक्योरिटी के पूरे इंतजाम किए गए हैं। पिछले दो सालों में हमारे कैंपस में रैगिंग की कोई भी बड़ी घटना नहीं हुई है। गर्मी को देखते हुए फ्रेशर्स के लिए अलग से एम्बुलेंस के इंतजाम भी किए गए हैं. 

प्रो। पी। चक्रवर्ती, डायेक्टर, एमएनएनआईटी