विदेश मंत्रालय मोबाइल ऐप पर

विदेश मंत्रालय मोबाइल एप्लीकेशन के लांच के साथ लोगों की मुट्ठी तक अपनी सेवाएं पहुंचाने वाला पहला सरकारी मंत्रालय बन गया है. विदेश सचिव रंजन मथाई ने सोमवार को यह मोबाइल एप्लीकेशन जारी करते हुए कहा कि यह विदेश मंत्रालय की सभी डिजिटल सेवाओं के लिए ‘वन स्टॉप’ समाधान साबित होगा.

पीएम दौरे की भी जानकारी मिलेगी

महज छह माह में तैयार इस एप्लीकेशन के निर्माण में शामिल रहे विदेश मंत्रालय के  अधिकारी ई. विष्णुवद्र्धन रेड्डी ने बताया कि इसके जरिए न केवल सेवाएं लोगों तक पहुंच सकेंगी, बल्कि नागरिक भारतीय विदेश नीति की हलचल पर भी नजर रख सकेंगे. इससे दुनिया के विभिन्न देशों में फैले 120 भारतीय मिशनों की गतिविधियों के अलावा विदेश मंत्री एवं प्रधानमंत्री के दौरों की भी जानकारियां ली जा सकेंगी.

हज और तीर्थ यात्रा का आवेदन भी

विदेश मंत्रालय की निगरानी में होने वाली हज और कैलास मानसरोवर यात्रा के लिए आवेदन भी इस एप्लीकेशन के जरिए मोबाइल से ही किए जा सकेंगे. युवा आइटी पेशेवरों की मदद से तैयार एप को ‘एमईएइंडिया’ एंड्रायड फोन पर गूगल प्ले एवं आइफोन पर एप्पल स्टोर के जरिए डाउनलोड किया जा सकता है.

National News inextlive from India News Desk