-एक्स-रे, मेमोग्राफी, मोनो पैरामीटर जैसे लगे हैं कीमती उपकरण

<-एक्स-रे, मेमोग्राफी, मोनो पैरामीटर जैसे लगे हैं कीमती उपकरण

BAREILLYBAREILLY:

पैसों के अभाव में न जाने कितने लोगों में जानलेवा बीमारी कैंसर घर कर जाती है। जांच महंगी होने के कारण बहुत से लोग नहीं करवा पाते हैं लेकिन आखिल भारतीय मारवाड़ी मंच की ओर से खरीदी गई कैंसर बीमारी की जांच से जुड़ी हुई तमाम अत्याधुनिक मशीन वाली बस खासकर गरीबों के लिए काफी सुविधाजनक है। इन दिनों यह बस बरेली में है। इस बस की खासियत यह है कि इसमें कैंसर की जांच की सभी अत्याधुनिक मशीनें हैं और चंद घंटो मे ही इसकी रिपोर्ट भी आ जाती है।

कई खूबियों से है लैस

उपकरणों की कमी और महंगाई के चलते लोग कैंसर की जांच नहीं करवा पाते हैं। इस कारण धीरे-धीरे कैंसर उन्हें चपेट में ले लेता है और जब तक कैंसर का पता चलता है, तब तक काफी देर हो चुकी होती है। लेकिन कैंसर स्क्रीनिंग सेंटर वाली मोबाइल बस ऐसे लोगों के लिए बहुत ही मुफीद है। ख्.भ् करोड़ की लागत से मोबाइल बस बनवाई। जिसमें एक्स-रे, मेमोग्राफी, मोनो पैरामीटर जैसे कीमती उपकरण लगे हैं। साथ ही इसमें मुंह के कैंसर, बच्चेदानी के कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर आदि की फ्री में जांच की जाती है। इसमें तैनात टेक्नीशियन सुबह ब्लड का सैंपल लेकर शाम तक मरीज को यह बता देते हैं कि उनमें कैंसर के लक्ष्ण हैं या नहीं। इसके आलावा इस बस में सोलर पैनल, जनरेटर लगा है, ताकि लाइट नहीं आने पर जांच का काम बाधित न हो। इसके साथ ही इस बस की खासियत यह है कि वह हाइड्रोलिक है। इस कारण बस की लंबाई छह फीट तक और बढ़ाई जा सकती है।