कुंभ मेला के लिए पावर कारपोरेशन की अभिनव पहल

मोबाइल चार्ज करने को बनाए जाएंगे स्टेशन

dhruva.shankar@inext.co.in

PRAYAGRAJ: यूनेस्को से सांस्कृतिक विरासत की सूची में शामिल किए जाने के बाद कुंभ मेला को दिव्य बनाने के लिए विभागों द्वारा योजनाएं बनाई जा रही हैं। इन्हीं योजनाओं से एक पावर कारपोरेशन लेकर आया है। जिसके जरिए मेला एरिया में देश-विदेश से आकर रहने वाले श्रद्धालुओं को या उनके परिजनों को अपना मोबाईल डिस्चार्ज होने पर परेशान होकर इधर उधर या किसी के शिविर या प्रशासनिक दफ्तार में नहीं भटकना पड़ेगा। कारपोरेशन ने पूरे मेला एरिया में मोबाइल को चार्ज करने के लिए स्टेशन चार्ज स्थापित करने की योजना बनाई है।

स्थापित होगा पांच हजार स्टेशन

पावर कारपोरेशन यह सुविधा कुंभ मेला के इतिहास में पहली बार उपलब्ध कराने जा रहा है।

इसके अन्तर्गत पूरे मेला एरिया में पांच हजार स्टेशन स्थापित किया जाएगा।

एक स्टेशन पर दस साकेट लगाया जाएगा

यहां कोई भी श्रद्धालु अपनी सुविधा के अनुसार मोबाइल की बैट्री चार्ज कर सकेगा

एक सेक्टर में पांच सौ स्टेशन

इस बार कुंभ मेला को 22 सेक्टरों में विभाजित किया गया है

कारपोरेशन परेड ग्राउंड के एक सेक्टर को छोड़कर बाकी सभी सेक्टरों में पांच-पांच सौ मोबाईल स्टेशन चार्ज लगाने जा रहा है

किस सेक्टर के कौन से चौराहे पर स्टेशन स्थापित किया जाएगा उसका निर्णय पांच दिसम्बर को लिया जाएगा

पांच दिसंबर तक पूरे मेला क्षेत्र में एचटी व एलटी लाइन का पोल लगा दिया जाएगा

दस हजार पोल का काम बाकी

मेला एरिया में इस बार पावर कारपोरेशन ने 48 हजार पोल बिछाने का निर्णय लिया था। 43 हजार एलटी लाइन व पांच हजार एचटी लाइन का पोल बिछाने का कार्य तीन सितम्बर को शुरू कराया गया था। इसके बावजूद अभी तक काम अधूरा पड़ा है। विभाग की 29 नवम्बर तक की प्रगति रिपोर्ट अनुसार अभी भी 9200 एलटी लाइन और 900 एचटी लाइन का पोल बिछाना बाकी है। यही वजह है कि मोबाइल स्टेशन चार्ज की जगह को चिन्हित करने का कार्य पांच दिसम्बर तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

हमारा विभाग कुंभ को दिव्य और भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। श्रद्धालुओं को मेला की अवधि में उनका मोबाइल चार्ज करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए मेला एरिया में पांच हजार मोबाईल स्टेशन चार्ज स्थापित किया जाएगा।

-अनिल वर्मा,

अधीक्षण अभियंता कुंभ मेला