बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड जेब में

मोबाइल का बढ़ता क्रेज और एंड्रॉयड फोंस को लेकर लोगों का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है और इसके साथ बढ़ रहा है लोगों का मोबाइल एप्लीकेशंस को लेकर दीवानापन। ऑन लाइन प्ले स्टोर के जरिये लोग अपने फोन पर एक से बढ़कर एक अप्लीकेशंस डाउनलोड कर खूब एंजॉय कर रहे हैं। इस एंजॉयमेंट में सबसे ज्यादा मजा दे रहा है बॉलीवुड फिल्मों की थीम पर बने गेम्स। रिलीज हो चुकी फिल्मों के गेम तो फोन पर बहुत दिनों से मौजूद है लेकिन अभी आने वाली मूवीज 'धूम-3Ó, 'क्रिश-3Ó समेत पिछले दिनों रिलीज हो चुकी मूवी 'भाग मिल्खा भागÓ मूवी का गेम भी मोबाइल फोंस पर छाया हुआ है। वहीं हॉलीवुड में बन चुकी मूवीज स्टार वार्स, स्पाइडरमैन, सुपरमैन और जैकी चेन की मूवीज के वीडियों गेम्स भी फोंस पर मौजूद हैं।

गेम्स

धूम-3 गेम

एंड्रॉयड ऑपरेटिंग फोंस पर मौजूद ये गेम्स इन दिनों सबका फेवरेट बना हुआ है। आमिर खान और अभिषेक बच्चन की मूवी धूम 3 का वेट भले ही हर कोई कर रहा हो लेकिन इस मूवी का गेम प्ले स्टोर पर मौजूद है। जिसे आप अपने मोबाइल के प्ले स्टोर पर जाकर फ्री ऑफ कास्ट अपलोड कर सकते हैं।

क्रिश-3

रितिक रोशन की मोस्ट अवेटिंग मूवी क्रिश-3 का वेट हर कोई कर रहा है। हाई-फाई टेक्निक से बनी ये मूवी अभी रिलीज होने में वक्त है। इसके चलते लोग इस मूवी पर बने क्वेश्चन-आंसरिंग गेम और रनिंग गेम का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। इस गेम से रिलेटेड एप्लीकेशन में क्रिश थ्री का नया लुक तो मौजूद है साथ में क्रिश अपने नये दुश्मनों से भी दो-दो हाथ करता नजर आ रहा है।

राउडी राठौर

बॉलीवुड की मूवीज पर बन रहे गेम्स में पिछले दिनों साउथ मूवी पर आई फिल्म राउडी राठौर भी खूब धूम मचाये हुए है। अक्षय कुमार गेम में फाइट तो करते मिलेंगे ही साथ में मूंछों पर ताव देते हुए राउडी का डायलॉग भी मारते मिल जायेंगे।

भाग मिल्खा भाग

पिछले दिनों रिलीज हुई मूवीज में भाग मिल्खा भाग मूवी ने पर्दे पर तो धूम मचाई ही थी साथ में इस मूवी का गेम इन दिनों लोगों के सेल फोन पर भी छाया हुआ है। मूवी की तर्ज पर गेम में मिल्खा सिंह रनिंग ट्रैक पर दौड़ते दिख रहे हैं। तमाम दिक्कतों को क्रास करते हुए मिल्खा को एंडिंग लाइन पर पहुंचाना होता है। जिसके बाद गेम खेलने वाला विनर होता है।

Health

Loose it

एंड्रॉयड ऑपरेटिंग स्मार्ट फोन पर मौजूद यह एप्स आपकी एक्सरसाइज पर नजर रखता है। आप कौन सा एक्सरसाइज करके कितनी कैलोरी एनर्जी बर्न करते हैं। इसका रिकॉर्ड रखता है। आपके दिन भर के खाने पर भी नजर रखता है। बताता है कि फूड से कितनी कैलोरी मिली। प्रॉडक्ट के बार कोड से उसमें मौजूद पोषक तत्वों की जानकारी देता है।

CSPI

यह एप्स वर्कआउट करने का सही तरीका बताता है। एज, वेट, हाइट के लिहाज से कितना एक्सरसाइज करना चाहिए यह भी बताता है। वर्कआउट से आप बोर न हों इसका भी पूरा ध्यान रखता है। इस पर मजेदार गाने भी सुन सकते हैं। इसमें आपके ब्लड प्रेशर और शूगर जैसी डिजीजेज से बचाव भी अवेलबेल हैं।

लोकावोर

यह एप्स आपकी डाइट का रिकॉर्ड रखता है। आपके रूटीन के हिसाब से फिट रहने के लिए क्या खाना चाहिए और कितना खाना चाहिए इसकी जानकारी देता है। मौसम के लिहाज से कौन का फूड आपके लिए बेहतर हो सकता है। इसकी जानकारी मिलती है। कौन सा फूड कितने देर ताजा रहता है यह भी एप्स बताता है।

My fitness

यह एप्स आपके वेट, हाइट की रिकॉर्ड रखता है। वेट लॉस करने के लिए बनाए गए आपके लक्ष्य को लगातार बताते रहता है। एक्सरसाइज करने के लिए लगातार एनकरेज करता है। आपके डेली मेन्यू में कितने पोषक तत्व हैं इसकी जानकारी भी देता है।

It this, not that

वजन घटाने के लिए इससे बेहतर कोई एप्स नहीं है। न्यूट्रीशन की जानकारी बेहतर तरीके से देता है। यह बताता है कि हमें क्या खाना चाहिए और क्या नहीं खाना चाहिए? हर एज के लोगों के लिए बेहतर डाइट चार्ट इस एप्स की मदद से बनाया जा सकता है। डेली मेन्यू में किस फूड की अधिकता क्या फायदा पहुंचा सकती है और क्या नुकसान है यह भी एप्स बताता है।

Other useful apps

नॉयज मीटर

वैसे अगर आपको अपने घर या वर्क प्लेस पर नॉयज लेवल चेक करना होता है तो आपको नॉयज लेवल मीटर की दरकार होती है लेकिन काफी हाई रेट के चलते ये मीटर हर कोई की पहुंच में नहीं है लेकिन अगर आपके पास एंड्रॉयड फोन है तो आप प्ले स्टोर पर नॉयज मीटर सर्च कर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। प्ले स्टोर में कई तरह के नॉयज मीटर आपको मिलेंगे। जिनको आप अपनी जरूरत के हिसाब से फ्री ऑफ कॉस्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

डीजे मिक्सचर

अगर आप म्यूजिक के साथ खेलने के शौकीन हैं तो आपके लिए आपके एंड्रॉयड फोन में मौजूद डीजे मिक्स एप्लीकेशन भी बेस्ट फीचर है। इस एप्लीकेशन के जरिए आप गानों को मिक्स कर प्ले तो कर ही सकते है साथ में डीजे भी बन सकते हैं।

हर तरह की दे रहा टिप्स

- मोबाइल फोंस पर मौजूद गेम, बुक, इंटरटेनमेंट के अलावा कई और एप्लीकेशंस मौजूद है

- हेल्थ और गेम एप्लीकेशंस हैं सबसे ज्यादा पॉपुलर

- मोबाइल पर मौजूद गेम बच्चों से ज्यादा यूथ में है लोकप्रिय

- मोबाइल पर कोई भी एप्लीकेशन अपलोड करने के लिए नहीं जाना पड़ता किसी शॉप पर

- मोबाइल पर ही इंटरनेट कनेक्शन ऑन करवा प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है कोई भी एप्लीकेशन

- मोबाइल एप्लीकेशंस के जरिए आप अपना रूटीन चार्ट भी कर सकते हैं मेनटेन

-

- योगा और वाक करना खुद को सेहतमंद बनाने में काफी मददगार होते हैं।

- जिम जाकर वर्कआउट करने की आदत से सेहत अच्छी बनती है।

-घर के काम करना भी बेहतर एक्सरसाइज है।

-कार की सफाई, कपड़े प्रेस करना, बिस्तर लगाना भी अच्छा वर्कआउट माना जाता है।

"

मोबाइल पर मौजूद एप्स से खुद को हेल्दी रखने में काफी हेल्प मिलती है। वर्कआउट करने या डाइट मेंटेन करना आसान हो जाता है।

अंकित नंदा, दुर्गाकुंड

मोबाइल पर गेम खेलना मुझे बहुत पसंद है। हाल ही में लॉन्च हुआ धूम थ्री और क्रिश थ्री मूवी का गेम मुझे बहुत अच्छा लगा।

अक्षत वाजपेयी, मैदागिन

मोबाइल के जरिये मैं सब कुछ मैनेज रखता हूं। प्ले स्टोर पर हमेशा अपडेट रहता हूं और जैसे ही कोई नया एप्लीकेशन दिखता है। वैसे ही डाउनलोड कर लेता हूं।

रितिक खन्ना, चौक

मोबाइल पर आज सब कुछ मौजूद है। मूवी देखनी हो या फिर गेम खेलना हो सब मोबाइल पर ही संभव है। मोबाइल के बगैर लाइफ का कोई मतलब ही नहीं है।

मनीष गुप्ता, डीएलडब्ल्यू

मोबाइल पर मौजूद हेल्थ एप्स काफी कारगर हैं। इनकी हेल्प से मैं अपना डाइट चार्ट तैयार करता हूं। जिम के लिए लिए अलग से वक्त नहीं निकालना पड़ता है।

अमित कुमार, लोहटिया